लिवरपूल ने टोटैनहैम से खेला ड्रा, मैनचेस्टर सिटी की खिताब जीतने की बढ़ी संभावना

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लिवरपूल। लिवरपूल ने टोटैनहैम से 1-1 से ड्रा खेला, जिससे वह इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष पर पहुंच गया लेकिन इससे मैनचेस्टर सिटी की खिताब जीतने की संभावना बढ़ गयी। लिवरपूल का इस ड्रा से अपने घरेलू मैदान एनफील्ड पर लीग में लगातार 12 मैचों में जीत का अभियान थम गया जिससे …

लिवरपूल। लिवरपूल ने टोटैनहैम से 1-1 से ड्रा खेला, जिससे वह इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल प्रतियोगिता में शीर्ष पर पहुंच गया लेकिन इससे मैनचेस्टर सिटी की खिताब जीतने की संभावना बढ़ गयी।

लिवरपूल का इस ड्रा से अपने घरेलू मैदान एनफील्ड पर लीग में लगातार 12 मैचों में जीत का अभियान थम गया जिससे उसकी खिताब जीतने की उम्मीदों को भी करारा झटका लगा है। सिटी को अपना अगला मैच न्यूकासल से खेलना है जिसमें जीत से वह लिवरपूल से तीन अंक आगे हो जाएगा।

लिवरपूल और सिटी के अभी समान अंक हैं। सिटी ने हालांकि एक मैच कम खेला है। लिवरपूल के खिलाफ मैच में सो ह्यूंग मिन ने 56वें मिनट में टोटैनहैम को बढ़त दिला दी थी। लुई डियाज ने 74वें मिनट में लिवरपूल के लिये बराबरी का गोल किया।

ये भी पढ़ें:- Madrid Open Tennis Tournament: नोवाक जोकोविच को हराकर के फाइनल में पहुंचे कार्लोस अलकारेज

संबंधित समाचार