CM पिनाराई विजयन पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे कांग्रेस नेता, के सुधाकरन पर केस दर्ज

CM पिनाराई विजयन पर अभद्र टिप्पणी कर बुरे फंसे कांग्रेस नेता, के सुधाकरन पर केस दर्ज

कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन पर आगामी त्रिक्काकरा विधानसभा उपचुनाव के संबध में कथित तौर पर ‘घृणित’ टिप्पणी करने के आरोप में केपीसीसी अध्यक्ष के.सुधाकरण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सुधाकरण द्वारा की गई कथित टिप्पणी के दो दिन बाद की है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई की निंदा …

कोच्चि। केरल के मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन पर आगामी त्रिक्काकरा विधानसभा उपचुनाव के संबध में कथित तौर पर ‘घृणित’ टिप्पणी करने के आरोप में केपीसीसी अध्यक्ष के.सुधाकरण के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सुधाकरण द्वारा की गई कथित टिप्पणी के दो दिन बाद की है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि यह मामला कानूनन नहीं टिकेगा।

पुलिस ने सुधाकरण के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (भादंसं) की धारा 153 (दंगा भड़काने के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पलारिवत्तम पुलिस ने यह कार्रवाई एक माकपा कार्यकर्ता की शिकायत के आधार पर की है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में आगे की कार्रवाई के बारे पर बाद में फैसला किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि विजयन के धुर विरोधी सुधाकरण ने हाल में एक ऑनलाइन चैनल को दिए गए साक्षात्कार में कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी। साक्षात्कार का वीडियो वायरल होने के बाद माकपा नेताओं ने सुधाकरण से मामले में माफी की मांग की। वहीं, केपीसीसी ने बृहस्पतिवार को उसके अध्यक्ष के खिलाफ की गई पुलिस कार्रवाई की निंदा की।

कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल ने यह कार्रवाई त्रिक्काकरा में हार के डर से की है। केपीसीसी महासचिव यू राधाकृष्णन ने यहां जारी एक बयान में कहा कि कांग्रेस की मंडलम समितियों द्वारा पूरे राज्य में पुलिस कार्रवाई के खिलाफ मार्च निकाला जाएगा।

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 34 साल पुराने रोडरेज मामले में सिद्धू को एक साल की सजा

 

 

 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक