किच्छा: पत्नी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

किच्छा, अमृत विचार। कोतवाली क्षेत्र में खेत में चौकीदार चरण सिंह की हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार सुबह लक्ष्मीपुर में चौकीदारी कर रहे 55 वर्षीय चरण सिंह की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है और उन्हें अहम सुराग मिले हैं।

चरण सिंह के चेहरे और सिर पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया गया था, जबकि उनके शरीर पर अन्य चोटों के निशान नहीं पाए गए। मृतक के दामाद धर्मेंद्र ने घटना की सूचना दी, जब उन्होंने खेत पर खून और चरण सिंह का लहूलुहान शव देखा।

प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने घटना स्थल की बारीकी से जांच की है और जल्द ही हत्या का खुलासा करने की संभावना जताई है। पुलिस का कहना है कि दोषियों को पकड़ने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें - हल्द्वानी: आधी रात आवारागर्दी: पुलिस ने 'ऑपरेशन रोमियो' के तहत 102 हुड़दंगियों को पकड़ा

संबंधित समाचार