हल्द्वानी: आधी रात आवारागर्दी: पुलिस ने 'ऑपरेशन रोमियो' के तहत 102 हुड़दंगियों को पकड़ा

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बेटियों की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार रात फिर से 'ऑपरेशन रोमियो' चलाया, जिसमें 102 लोगों को बेवजह घूमने और हुड़दंग करने के आरोप में हिरासत में लिया गया। पीएसी के साथ मिलकर पुलिस ने इन्हें एक स्कूल में ले जाकर काउंसलिंग की और चालानी कार्रवाई के बाद सशर्त छोड़ दिया।

इस कार्रवाई का नेतृत्व एसपी सिटी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी नितिन लोहनी, और अन्य अधिकारियों ने किया। हाल में महिलाओं के खिलाफ हुए कई अपराधों के मद्देनजर, एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने फेसबुक लाइव पर शिकायतें सुनीं। लड़कियों ने उन स्थानों के बारे में जानकारी दी, जहां हुड़दंगियों की महफिलें सजती थीं।

पुलिस ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने और बिना वजह घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। सभी को मेडिकल परीक्षण के बाद 81 के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया। परिजनों को बुलाकर रात में ही उनकी काउंसलिंग की गई।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि महिलाओं और लड़कियों को सुरक्षित माहौल मिल सके।

यह भी पढ़ें - रुद्रपुर: पुलिस ने 1.58 किलो स्मैक के साथ पति-पत्नी समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया

संबंधित समाचार