Cooking Tips: घर पर बनाएं Almond Cookies , जानें हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स रेसिपी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

Almond Cookies Recipe: ड्राईफ्रूट्स हेल्थ के लिए काफी सेहतमंद और फायदेमंद होता है। इसमें बादाम बड़े और बच्चे सभी को अपनी डाइट में शामिल करने चाहिए। बादाम खाने से शरीर और दिमाग मजबूत बनता है। आप बादाम की कुकीज बनाकर खा सकते हैं। कुकीज का स्वाद बिस्किट के जैसा होता है। घर आए मेहमानों को …

Almond Cookies Recipe: ड्राईफ्रूट्स हेल्थ के लिए काफी सेहतमंद और फायदेमंद होता है। इसमें बादाम बड़े और बच्चे सभी को अपनी डाइट में शामिल करने चाहिए। बादाम खाने से शरीर और दिमाग मजबूत बनता है।

आप बादाम की कुकीज बनाकर खा सकते हैं। कुकीज का स्वाद बिस्किट के जैसा होता है। घर आए मेहमानों को भी ये कुकीज सर्व कर सकते हैं। तो चलिए बनाते है बादाम कुकीज।

सामग्री

ब्राउन शुगर- 1/2 कप
मैदा- 1 कप
बेकिंग पाउडर- 1/2 टीस्पून
वेनिला एसेंस- 1 टीस्पून
बटर- 1/4 कप
ठंडा दूध- 2 1/2 टेबलस्पून
बादाम- 1/3 कप बारीक कटे
बटर पेपर

ऐसे बनाए

किसी बाउल में मैदा, ब्राउन शुगर, बेकिंग पाउडर को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
अब इसमें मक्खन डालकर फेंट लें।
आप इसमें दूध डाल दें और अच्छी तरह इसे गूंथ लें।
आटे को करीब 30-35 मिनट के लिए ढककर फ्रिज में रख दें।
अब मिश्रण को किसी चकले पर मोटा बेल लें।
बेली हुई रोटी से अपनी पसंद के हिसाब से काट लें।
कटे हुए सभी बिस्किट को बेकिंग ट्रे पर बटर पेपर लगाकर रख दें।
माइक्रोवेव को 180 डिग्री करीब 15 मिनट के लिए बेक करें।
अब बिस्किट को निकारकर इनपर ब्राउन शुगर डाल दें। बेक्ड बिस्किट को आप तुरंत खा सकते हैं।
आप इन्हें महीने भर तक स्टोर करके रख सकते हैं।

पढ़ें-गोलगप्पे के हैं शौकीन तो घर पर बनाएं खट्टा- मीठा पानी, मूड को करें हैप्पी

संबंधित समाचार