प्रयागराज में 29 गंभीर धाराओं में 70 नामजद और पांच हजार अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज

प्रयागराज में 29 गंभीर धाराओं में 70 नामजद और पांच हजार अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज

प्रयागराज। प्रयागराज में जुमे के बाद हुए बवाल मामले में खुल्दाबाद थाने में 29 गम्भीर धाराओं में 70 नामजद और पांच हजार अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अबतक 68 लोगों को गिरफ्तार किया है। एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि यह सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। इस तरह …

प्रयागराज। प्रयागराज में जुमे के बाद हुए बवाल मामले में खुल्दाबाद थाने में 29 गम्भीर धाराओं में 70 नामजद और पांच हजार अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने अबतक 68 लोगों को गिरफ्तार किया है। एडीजी जोन प्रेम प्रकाश ने बताया कि यह सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। इस तरह के बवाल के इनपुट पुलिस और प्रशासन को पहले से मिले थे, जिसके चलते एसएसपी और जिलाधिकारी ने धर्म गुरुओं के साथ मीटिंग की थी।

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने वाले लोगों को भी आगाह किया गया था। बवाल के पीछे लेफ्टिस्ट संगठनों का हाथ है,सीएए और एनआरसी के आंदोलन को भड़काने वाले लोग भी इसके पीछे शामिल हैं। सारा खान,शाह आलम के साथ ही एआईएमआईएम और समाजवादी पार्टी के कुछ नेता भी शामिल है। एडीजी कहना है कि इन लोगों ने छोटे-छोटे बच्चों को आगे कर वार किया है। हमले में कुछ पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों को चोटें आई हैं, पुलिस परियों को चिन्हित कर रही है। उपद्रवियों के खिलाफ बलवा करने के साथ ही गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।

एडीजी के अनुसार सीएए व एनआरसी के पीछे लोगों ने पुलिस को आश्वस्त किया था, किसी तरह का कोई बवाल नहीं होगा, लेकिन जिन लोगों ने पुलिस से वादाखिलाफी की है उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही होगी, अटाला इलाके में दो शिफ्ट में पुलिस बल की तैनाती की कर दी गई हैं। कुछ उपद्रवियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी की जा रही है। पुलिस ने खुल्दाबाद थाने में उपद्रवियों के खिलाफ 29 गम्भीर रूप में 70 लोग नामजद और पांच हजार अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई है। पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है।

यह भी पढ़ें:-मास्टर माइंड जावेद अहमद उर्फ पंप की बेटी से भी हो सकती है पूछताछ: प्रयागराज पुलिस

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक