Lucknow Junction स्टेशन पर लगाई रेल चौपाल, डीआरएम ने यात्रियों से मांगे सुझाव

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: पूर्वाोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल प्रबंधक आदित्य कुमार की अध्यक्षता में लखनऊ जंक्शन स्टेशन पर रेल चौपाल लगाई गई। इसमें डीआरएम ने यात्रियों से सुविधाओं के बारे में संवाद किया और उनसे सुझाव भी मांगे। शाखा अधिकारियों भी मौजूद रहे।

रेल स्वच्छता अभियान 4.0 के तहत लगाई गई चौपाल में यात्रियों ने स्वच्छता को और बेहतर बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव प्रदान किये। प्रबन्धक ने यात्रियों से स्टेशनों और ट्रेनों में स्वच्छता संबंधी फीडबैक लिया और उनकी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की। ज्यादातर यात्रियों ने स्वच्छता के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। प्रबंधक ने यात्रियों के फीडबैक और सुझाव के आधार पर सुविधाएं मुहैया कराने का आश्वासन दिया। चौपाल का संचालन वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ईएनएचएम राहुल पाण्डेय ने किया । अपर मंडल रेल प्रबन्धक परिचालन विक्रम कुमार, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबन्धक अंकित सचान, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर तृतीय मनोज कुमार सिंह वरिष्ठ मंडल यात्रिकी इंजीनियर समन्वय एस.पी. श्रीवास्तव, सहायक मंडल वाणिज्य प्रबन्धक मुकेश कुमार और अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ेः इंतजार खत्म, लाइट हाउस के फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू

संबंधित समाचार