बहराइच: महिलाओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर मोहा मन, एक दिवसीय चालिहा महोत्सव हुआ संपन्न

बहराइच। जय सखी बाबा के उदघोष से एक दिवसीय सखी चालिहा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। संत आसूदाराम सेवा समिति द्वारा सरिया मिल स्थित बैंकेट हाल में आयोजित सत्संग,भजन- कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम लखनऊ के फकीर साईं हरीशलाल साहिब शामिल हुए। समिति द्वारा साईं का स्वागत शाल ओढ़ाकर, …

बहराइच। जय सखी बाबा के उदघोष से एक दिवसीय सखी चालिहा महोत्सव हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। संत आसूदाराम सेवा समिति द्वारा सरिया मिल स्थित बैंकेट हाल में आयोजित सत्संग,भजन- कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिव शांति संत आसूदाराम आश्रम लखनऊ के फकीर साईं हरीशलाल साहिब शामिल हुए।

समिति द्वारा साईं का स्वागत शाल ओढ़ाकर, मुकुट व माला पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर केक भी काटा गया नागपुर से आये गायक धर्मदास धर्मू व रायपुर से आये गायक मयूर ने भजन प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का संचालन भीमसेन रूपानी ने किया कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किए और महिलाओं ने डांडिया नृत्य किया, अयोध्या से आए उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश ओमी व गोंडा से आए समाजसेवी मथुरा दास और मुखिया राजकुमार सिंधी का उत्कृष्ट कार्यों के लिए शाल ओढ़ाकर साईं व समिति के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।

साँई हरीश लाल ने पिछले 16 वर्षों से पर्यावरण, गौरैया, गिद्ध तथा कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग में वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण में उत्कृष्ट योगदान हेतु बहराइच निवासी कतर्नियाघाट फ्रेंड्स क्लब के अध्यक्ष भगवान दास लखमानी को साईं ने शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर जगदीश सत्या, राजेश मछानी, पुलकित धमेजा, सुंदर लखमानी, ओमप्रकाश रूपानी, सुखदेव कोटवानी, नितिन रुपानी, गोपाल लखमानी, प्रदीप चावला, महेश रुपानी, राम रुपानी, के के सत्या, पवन तलरेजा, धैर्य तलरेजा व महिलाओं में हेमा रूपानी, काजल लखमानी,अन्नू रुपानी, रजनी रूपानी, शारदा लखमानी, जिया धमेजा, कोमल लखमानी, बबिता रूपानी शामिल रहे।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: करवाचौथ उत्सव में डांडिया से महिलाओं ने बांधा समा