बहराइच: थ्रेसर मशीन से कटा बालक का हाथ, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर 

बहराइच: थ्रेसर मशीन से कटा बालक का हाथ, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर 

बहराइच, अमृत विचार। जिले के खसहा मोहम्मदपुर गांव निवासी एक ग्रामीण के यहां गेहूं दवाई होने के बाद थ्रेसर मशीन बंद हो रही थी। इसी दौरान बालक का हाथ मशीन में चला गया। जिससे उसका हाथ कटकर अलग हो गया। उसे गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है। 

राम गांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खसहा मोहम्मदपुर गांव निवासी राम नरेश के मकान के बगल में सोमवार को गेहूं दवई का काम थ्रेसर मशीन से चल रहा था। गेहूं दवांई होने के बाद मशीन बंद होने लगी। इसी दौरान राम नरेश का बेटा अमित (10) आया। उसने थ्रेसर मशीन में अपना दायां हाथ डाल दिया। जिससे उसका हाथ मशीन में कटकर अलग हो गया। परिवार के लोग अलग हुए हाथ और बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। रात 11 बजे डॉक्टर शहीर खान ने इलाज शुरू किया। लेकिन इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर बालक को लखनऊ रेफर कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक बालक की हालत गंभीर है।

ये भी पढ़ें -बलिया में नाबालिग किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार