Kasganj News: लापता वृद्ध का मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

फाइल फोटो

कासगंज, अमृत विचार: तीन दिन पूर्व घर से निकले वृद्ध का शव थाना ढोलना क्षेत्र में मिला है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वृद्ध की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। वृद्ध मानसिक रूप से अस्वस्थ्य थे।

जिला अलीगढ़ थाना गंगीरी गांव नगला खार निवासी 70 वर्षीय किशोरी पुत्र जयसिंह तीन दिन पूर्व घर से बिना बताए निकल आए थे। वृद्ध के परिजन उन्हें तलाश रहे थे, लेकिन तीन से उनका कोई सुराग नहीं मिल रहा था।

परिजन चिंतित हो उठे थे, उन्होंने वृद्ध के लापता की जानकारी थाना गंगीरी में दे दी थी, गुरुवार की देर सांय थाना ढोलना क्षेत्र में गांव करसरी के निकट ग्रामीणों ने एक वृद्ध का शव देखा, और सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही ढोलना इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होने घटना स्थल का निरीक्षण किया। 

मौके पर मौजूद लोगों से पूछतांछ की और घटना की जानकारी मृतक के पुत्र सोनू गांव नगला खार पहुंचाई। सोनू ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। सोनू का कहना है कि पिता मानसिक रूप से अस्वस्थ्य थे, और तीन दिन पूर्व घर से बिना बताए निकल आए थे।

इंस्पेक्टर अजय वीर सिंह का कहना है कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा। फिलहाल परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है, जो भी तहरीर देंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- कासगंज: घर में सो रही किशोरी को उठा ले गए पड़ोस के युवक, एफआईआर दर्ज

संबंधित समाचार