लखनऊ: दिल्ली बम धमाके का आरोपी बता महिला से ठगे 50 हजार
कार्यालय संवाददाता, लखनऊ, अमृत विचार : दिल्ली बम धमाके में शामिल होने का आरोप लगाकर बनकर साइबर ठग ने महिला को डिजिटल अरेस्ट कर 50 हजार रुपये खाते में ट्रांसफर करा लिए। महिला ने आलमबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर आलमबाग सुभाष चंद्र ने बताया कि साइबर क्राइम सेल की मदद से जांच की जा रही है।
आलमबाग के सुजानपुरा रोड स्थित छोटा बरहा निवासी प्रीति कुमारी (40) ने बताया कि 6 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे उनके पास फोन आया। फोनकर्ता ने खुद को पुलिस अधिकारी बताया। कहा कि आपका और आपके परिवार का नाम दिल्ली बम ब्लॉस्ट मामले में आ रहा है। उसके बाद वीडियो कॉल आई। इसमें धमकाया गया कि आपने आतंकियों को फंडिंग की है, लिहाजा खातों की जांच करनी होगी। अगर जांच में कुछ नहीं मिला तो क्लीन चिट देने के बाद रुपये वापस कर दिए जाएंगे। प्रीति ने खुद को निर्दोष बताया। इसपर उन्हें डराया धमकाया गया। बोला कि आपके घर पर रेड करनी होगी। जिसके बाद आपको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लिहाजा जांच में सहयोग की बात कही गयी। साथ ही कहा गया कि यह गोपनीय कार्रवाई है। जांच पूरी होने तक किसी से कुछ नहीं बताना। वरना मजबूरन कार्रवाई करना पड़ेगा।
उसके बाद प्रीति ने अपने पेटीएम से दिए गए खाते में 50 हजार ट्रांसफर कर दिए। और मांग करने पर पीड़िता ने रुपये नहीं होने की बात कही तो जालसाजों ने फोन काट दिया। पीड़िता ने पति सौरभ को आपबीती बतायी तो ठगी का पता चला। प्रीति ने साइबर क्राइम टॉल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत की। उसके बाद साइबर सेल में 13 दिसंबर को शिकायत करने के बाद आलमबाग कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
