रामपुर : सर्दी का सितम: पूरा दिन छाया कोहरा, गलन से ठिठुर रहे लोग
हेड लाइट जलाकर सड़कों पर रेंगते रहे वाहन
रामपुर, अमृत विचार। मंगलवार और बुधवार दो दिनों से सर्दी का सितम जारी है, घने कोहरे के बीच धूप ना निकलने से ठंड का प्रकोप भी बढ़ गया है। गलन से लोग ठिठुर रहे हैं। बुधवार को कोहरा के बीच अधिकतम तापमान 4 डिग्री लुढ़कने और शीतलहर चलने से गलन बढ़ गई। लोगों ने जमीन पर पड़ी लकड़ियां बीनकर अलाव जलाकर हाथ सेंके। सुबह दृश्यता शून्य हो गई इसके बाद सड़कों पर वाहन हेड लाइट जलाकर रेंगते रहे।
तापमान में लगातार गिरावट हो रही है बुधवार को अधिकतम तापमान 4 डिग्री लुढ़क कर 14 डिग्री दर्ज किया गया। सर्दी से बचने को मजबूरी में लोगों ने लकड़ियों को बीन-बटोर कर अलाव जलाकर हाथ सेंकें। कोहरे की चादर ने सड़कों को अपनी आगोश में ले रखा है जिससे वाहनों की रफ्तार सुस्त हो गई है। सुबह जिला अस्पताल में लोगों ने आसपास से लकड़ियां एकत्रित कर अलाव जलाया और हाथ सेंककर सर्दी भगाने का जतन किया। तड़के से ही कोहरा इतना घना रहा कि सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई। वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ा। दोपहर बाद बादलों की ओट से सूर्य देव के दर्शन हुए लेकिन लोगों को गर्माहट नहीं मिली। दिन ढलते ही कोहरे का प्रकोप शुरू हो गया और सड़कों पर कोहरे की चादर बिछ गई। घने कोहरे के कारण दोपहिया और चार पहिया वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। वाहन चालकों दो मीटर के आगे का बिल्कुल भी साफ दिखाई नहीं दे रहा था, जिससे उन्हें बेहद धीमी गति से वाहन चलाना पड़ा। खासकर सुबह कार्यालय जाने वाले लोगों को भी अपने वाहन हेड लाइट जलाकर चलाना पड़े।
कुछ दिनों तक जिले में घने कोहरे और ठंड का प्रकोप बना रह सकता है। सुबह और देर शाम को कोहरा अधिक घना रहने की आशंका रहेगी। सर्द हवा चलने से तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है। - डॉ. उदय प्रताप शाही, मौसम वैज्ञानिक, कृषि विवि मेरठ।
मुख्य चौराहों पर पालिका ने नहीं डलवाई लकड़ी
रामपुर, अमृत विचार: लोग सर्दी से कंपकंपा रहे हैं और शहर के मुख्य चौराहों पर अलाव के लिए पालिका अधिकारियों ने लकड़ी नहीं डलवाई है। चौराहों पर लकड़ी पड़ने से रात को ड्यूटी पर तैनात सिपाही, ई रिक्शा चालक और मुसाफिर हाथ सेंककर सर्दी से बच जाते हैं। चौराहे सूने और लोगों के हाथ सेंकने के लिए पालिका अधिकारियों द्वारा लकड़ी नहीं डलवाई गई है। शहर में मिस्टन गंज, हामिद गेट, मोती मस्जिद, कोयले वाली मस्जिद के सामने, जेल रोड, शुतरखाना, थाना गंज, पुराना गंज चौराहा, बिलासपुर गेट, शाहबाद गेट, बरेली गेट, नवाब गेट, जिला पंचायत, रोडवेज, रेलवे स्टेशन, माल गोदाम चौराहा आदि जगहों पर पालिका अधिकारियों द्वारा अलाव के लिए लकड़ी डलवाई जाती है। लेकिन, आधा दिसंबर गुजर चुका है चौराहों पर अलाव के लिए लकड़ियां नहीं डलवाई गई हैं। सिविल लाइंस थाने के सामने हाईवे पर भी लकड़ी नहीं डलवाई गई है। पालिकाध्यक्ष सना मामून ने कहा है कि गुरुवार से शहर में लकड़ी डलवाई जाएगी। ताकि लोगों को सर्दी से राहत मिल सके।
