रुद्रपुर: आश्रम की लड़कियों की शादी का झांसा देकर लगाया चूना

रुद्रपुर: आश्रम की लड़कियों की शादी का झांसा देकर लगाया चूना

रुद्रपुर, अमृत विचार। आश्रम की गरीब लड़कियों की शादी करने का झांसा देकर हजारों रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है। आरोप था कि युवक को लड़की की फोटो दिखाकर आरोपी ने झांसा दिया। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार भदईपुरा वार्ड-14 की रहने वाली एक महिला ने बताया कि ट्रेन में सफर करने के दौरान उसकी एक युवक से मुलाकात हुई। बातचीत में युवक ने बताया कि वह पंजाब के फगवाड़ा अनाथ आश्रम की लड़कियों की शादी करवाना चाहता है और युवकों की तलाश कर रहा है और अपना मोबाइल नंबर देते हुए युवक की खोजबीन करने में सहयोग करने की बात कही।

आरोप था कि कुछ दिन बाद जब एक युवक मिला तो उसने युवक से संपर्क किया तो उसने मोबाइल पर आश्रम की कई युवतियों की फोटो भेजी, जब युवक एक युवती पसंद आई और हामी भरी तो युवक ने युवती को लाने सहित आश्रम में जमा कर रसीद मिलने का आश्वासन दिया और उसके माध्यम से युवक से 70 हजार रुपये लेकर भुगतान कर दिया। कई दिन बाद कोई कॉल नहीं आई तो पाया कि युवक का मोबाइल बंद पड़ा है और धोखा धड़ी का आभास हुआ। महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।