Kanpur Accident: डंपर ने बाइक सवारों को रौंदा, दंपति की मौत, बेटा घायल...सीमा विवाद में उलझी रही दो थानों की पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में सड़क हादसे में दो की मौत

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर के तिलसहरी में घाटू खेड़ा मोड़ पर तेज रफ्तार मिट्टी लदे डंपर ने बाइक से जा रहे तीन लोगो को रौंद दिया। हादसे में पति-पत्नी की मौके पर मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद लोगों ने जाम लगा दिया।

जानकारी के मुताबिक तिलसहरी निवासी मुंशीलाल निषाद की पत्नी की तबियत खराब थी। जिन्हे दवा दिलाने वो बाइक से बरई गांव जा रह थे ।बाइक को बेटा श्रीराम चला रहा था।

अभी घाटू खेड़ा मोड़ पहुंचे ही थे की सामने से आ रहे तेज रफ्तार मिट्टी से लदे डंपर ने बाइक को रौंद दिया। जिससे मुंशीलाल निषाद और उनकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे श्रीराम को बेहद गंभीर चोटे आई। हादसे के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। सूचना पर महाराजपुर के साथ नरवल थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। दोनों थानों की पुलिस, सीमा विवाद में उलझी रही। 

ये भी पढ़े- Fatehpur: जिला अस्पताल मे ऑपरेशन के दो दिन बाद युवक की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

संबंधित समाचार