रायबरेली: बेसहारा मरीज के गंदे कपड़े देखकर डॉक्टर ने किया इलाज से इंकार

रायबरेली। जिले के लालगंज सीएचसी में चिकित्सक की बड़ी संवेदनहीनता सामने आई है। एक अधेड़ बेसहारा मरीज को लोगों ने इलाज के लिए पहुंचाया तो चिकित्सक ने उसके गंदे पकड़े देखकर इलाज करने से इंकार कर दिया। मरीज घंटों अस्पताल के चबूतरे पर पड़ा रहा किंतु किसी का दिल नहीं पसीजा है। नगर के चिकवाही …

रायबरेली। जिले के लालगंज सीएचसी में चिकित्सक की बड़ी संवेदनहीनता सामने आई है। एक अधेड़ बेसहारा मरीज को लोगों ने इलाज के लिए पहुंचाया तो चिकित्सक ने उसके गंदे पकड़े देखकर इलाज करने से इंकार कर दिया। मरीज घंटों अस्पताल के चबूतरे पर पड़ा रहा किंतु किसी का दिल नहीं पसीजा है। नगर के चिकवाही मंडी में काफी दिनों से बेसहारा व्यक्ति पड़ा हुआ था।

मोहल्ला के लोगों ने उसे बीमार देखा पहले उसका इलाज स्थानीय लोग कर रहे थे। शनिवार की शाम को उसकी हालत ज्यादा खराब हुई लोगों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। किंतु इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ने मरीज को गंदा देखकर इलाज करने से इनकार करते हुए रिफर कर दिया। उसके बाद मरीज घंटों अस्पताल के चबूतरे पर पड़ा तड़पता रहा।

उसे एक बेड तक नहीं दिया गया। उसके बाद लोगों ने सीएमओ को फोन करके सूचना दी तो काफी देर बाद डॉ प्रियंका कुशवाहा मौके पर पहुंची और उन्होंने मरीज को भर्ती कराते हुए उनका इलाज प्रारंभ किया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजेश गौतम ने बताया कि सीएमओ द्वारा फोन पर मामले की जानकारी दी गई थी। उसके बाद मरीज का इलाज कराया गया है।

यह भी पढ़ें:-बरेली: बेटे का दर्द देखा, मरीजों के लिए जीवनदायिनी बन गईं रेखा