हल्द्वानी: 12 के सापेक्ष छह अभियंताओं के सहारे चल रहा है जल संस्थान

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी महानगर की पेयजल वितरण की व्यवस्था जिस संस्थान के पास है वह अभियंताओं के रिक्त पदों के कारण परेशान है। जल संस्थान के पास 12 के सापेक्ष मात्र छह अभियंता कार्य कर रहे हैं। रिक्त पदों के कारण शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। जल संस्थान …

हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी महानगर की पेयजल वितरण की व्यवस्था जिस संस्थान के पास है वह अभियंताओं के रिक्त पदों के कारण परेशान है। जल संस्थान के पास 12 के सापेक्ष मात्र छह अभियंता कार्य कर रहे हैं। रिक्त पदों के कारण शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है।

जल संस्थान के शहर में छह सेंटर हैं। इन छह सेंटरों में 12 अभियंताओं के पद स्वीकृत हैं। लेकिन लंबे समय से छह अभियंताओं के पद रिक्त चल रहे हैं। जिस कारण शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है। जल संस्थान के हल्द्वानी, कोटाबाग, कालाढूंगी, ऊंचापुल, काठगोदाम व टीपी नगर में छह सेंटर स्थापित हैं। इन छह सेंटरों में 12 अभियंताओं के पद सृजित हैं। लेकिन छह अभियंताओं के पद रिक्त होने के कारण एक अभियंता को दो-दो सेंटरों के संचालन का जिम्मा सौंपा गया है। जिस कारण कार्य प्रभावित हो रहा है।

अभियंताओं के 12 पद सृजित हैं जिसके सापेक्ष छह अभियंता ही कार्य कर रहे हैं। रिक्त पदों के कारण अभियंताओं को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। अभियंताओं के रिक्त पदों को भरे जाने की मांग को लेकर समय-समय पर शासन को रिपोर्ट भेजी जाती है। फिलहाल छह सेंटरों का संचालन छह अभियंताओं के सहारे संचालित किए जा रहे हैं। – इं. संजय श्रीवास्तव, अधिशाषी अभियंता, जल संस्थान

ताजा समाचार

सीतापुर की चुनावी सभा में बोले सीएम योगी-नैमिषारण्य की धरा से पूरे देश में जा रहा भाजपा सरकार ही चाहिए का सन्देश 
मथुरा: सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर हुईं राख
मुरादाबाद : मतदान करने बच्चों समेत जा रहे बाइक सवार दंपती हादसे में घायल
Kanpur Dehat: मालगाड़ी के वैगन से धुआं उठता देख स्टेश मास्टर ने रुकवाई ट्रेन...इतने घंटे तक डीएफसी के अप लाइन का यातायात बाधित
Hamirpur Accident: झाड़-फूंक कराकर लौटते समय बाइक असंतुलित होकर गहरे खड्ड में जा घुसी...एक की मौत, एक घायल
केएल शर्मा का बड़ा बयान, कहा- अमेठी राहुल और प्रियंका गांधी की अमानत, जब भी आदेश होगा, वापस कर दूंगा