मथुरा: सब्जी मंडी में लगी भीषण आग, दर्जनों दुकानें जलकर हुईं राख

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मथुरा। मथुरा में सोमवार देर रात सब्जी मंडी की दुकानों में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिसमें दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गईं। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम देर रात तक आग पर काबू पाने में जुटी रही। 

बता दें घटना सोमवार रात करीब 11:30 बजे की है। राया कस्बा में रेलवे लाइन के किनारे लगने वाली सब्जी मंडी में सभी दुकानों को बंद करके दुकानदार अपने घर जा चुके थे। तभी अज्ञात कारणों से दुकानों में आग लग गई। सूचना पर तत्काल थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए। इधर, फायर ब्रिगेड की टीम को भी सूचना दी गई। करीब 12 बजे दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। देर रात तक आग पर काबू पाने की कोशिश जारी रही। 

मुख्य अग्निश्मन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। संभावना यह भी है कि किसी अराजक द्वारा दुकानों में आग लगाने की शरारत की गई हो। फिलहाल जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने की सही वजह सामने आने के बाद कोई आधिकारिक पुष्टि की जा सकेगी। घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। 

ये भी पढे़ं- मथुरा: रेलवे ट्रैक पर पत्थर रखने का वीडियो वायरल होने के बाद किशोर पर मामला दर्ज

 

संबंधित समाचार