बदायूं : मंदिर में रखे दीपक से लगी आग, 11 लाख का सामान जला

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

कुंवरगांव कस्बा के वार्ड तीन में घर के मंदिर में रखे दीपक से लगी आग

कुंवरगांव, अमृत विचार। मंदिर में रखे दीपक से कस्बा कुंवरगांव के वार्ड निवासी सत्यवीर के घर में आग लग गई। उस दौरान  परिवार के सदस्य घर के बाहर थे। आग से लगभग 10 से 11 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया। 

कस्बा निवासी सत्यवीर और प्रदीप का संयुक्त परिवार रहता है। गुरुवार को परिवार क्रिसमस डे की तैयारी में लगा था। परिवार में घर के मंदिर में दीपक जलाया। परिवार के सभी लोग घर से बाहर चले गए थे। सुबह लगभग 11 बजे मोहल्ले के लोगों ने उनके घर से धुंआ निकलता देखा। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने पुलिस को सूचना देकर अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष राजेश कौशिक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशमन विभाग को सूचना दी। गाड़ी जब तक पहुंची तब तक घर का सामान जलकर राख हो चुका था। तकरीबन दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। सत्यवीर के अनुसार आग से लगभग 11 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। घर पर रखे डबल बेड, दो एलसीडी, अलमारी, दो सोफज्ञ, पंखे, कपड़े, कागजात आदि जल गए। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंचे राजस्व निरीक्षक विनोद पुरी, हल्का लेखपाल बृजेश कुमार ने क्षति का आंकलन करके रिपोर्ट अधिकारियों को सौंप दी है। लेखपाल ने बताया कि मंदिर में रखे दीपक से आग लगी थी। रिपोर्ट तैयार करके अधिकारियों को सौंपी गई है।

संबंधित समाचार