Bareilly: स्वच्छता जागरूकता में आगे आठ वार्ड बनेंगे रोल मॉडल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम स्वच्छता के प्रति पहले से ही जिम्मेदार आठ वार्डों को आम शहरियों के लिए रोल मॉडल के रूप में बनाने के लिए अभियान शुरू किया है। शासन के आदेश पर शुरू किए गए अभियान के तहत इन आठ वार्डों में हर दिन समय पर कूड़ा उठेगा वहीं अन्य सफाई व्यवस्थाएं भी चाक चौबंद नजर आएंगी। इन वार्डों में तीन माह तक विशेष सफाई अभियान चलाने के साथ ही स्वच्छता के अन्य मानकों पर भी कार्य कराया जाएगा।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भानु प्रकाश ने बताया कि पहले चरण में नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग ने आठ वार्डों वार्ड 9 नौमहला, 11 कटरा चांद खां, 18 रेलवे कॉलोनी, 22 खलीलपुर, 23 इंदिरा नगर, 24 मौला नगर, 41 बिहारीपुर मेमरान और वार्ड 53 रोहलीटोला का चुनाव किया है। इन वार्डों में विशेष सफाई अभियान के तहत 100 फीसदी घरों से डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन एजेंसी को ही मिले ये सुनिश्चित कराया जाएगा। इसके साथ ही गलियों की नियमित सफाई, आमजन को स्वच्छता आंदोलन का प्रतिभागी बनाने के लिए विशेष कार्ययोजना के तहत कार्य होगा। वहीं वार्डों में जगह-जगह बने डलावघरों को भी इस अभियान के तहत खत्म करने की योजना है।

नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में शहर के इन आठ वार्डों के चयन का मुख्य कारण ये है कि पूर्व में की गई निगरानी के दौरान ये सामने आया कि यहां की जनता अन्य वार्डों की तुलना में स्वच्छता के प्रति ज्यादा जागरूक है। यहां के लोगों के सहयोग से अन्य वार्डों के लोगों को भी जागरूक करने में सहयोग लिया जाएगा।

 

संबंधित समाचार