रामपुर : विहिप व बजरंग दल ने बांग्लादेश का पुतला फूंका

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बांग्लादेश में युवक की हत्या के विरोध में किया प्रदर्शन

रामपुर, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता गुरुवार को एकत्रित होकर ज्वालानगर के राम रहीम चौक पर पहुंचे। उसके बाद विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के पदाधिकारियों ने बांग्लादेश का पुतला फूंका।

बजरंग दल के जिला सह संयोजक अविनाश पटेल ने कहा  कि जिस प्रकार बांग्लादेश में निहत्थे दीपू चन्द्र दास की बेरहमी से हत्या की। उसे जिंदा पेड़ से लटका कर जला दिया गया। यह कायरतापूर्ण कृत्य है। हम संगठन के लोग इसकी निंदा और भर्त्सना करते हैं। हमारी भारत सरकार से यह मांग करते हैं कि बांग्लादेश को भी पाकिस्तान जैसा जवाब देना चाहिए। इन्होंने जिहादी मानसीकता को ध्यान में रखते घटना को अंजाम दिया है। एक निहत्थे व्यक्ति को मारकर यह जिहाद फैला सकेंगे ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। इस क्रम में विभाग मंत्री विश्व हिंदू परिषद अमृत गौड़ ने भी कड़े शब्दों में निंदा की। विरोध प्रदर्शन में पूरे जिले के प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस दौरान सहमंत्री रामेंद्र गुप्ता, अमित, अविनाश, जयदीप यादव, दिनेश, सुजित शर्मा, अमीत, चंद्र पाल, केशव आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार