रामपुर : क्रिसमस पर गिरिजाघरों में रही जिंगल बेल-जिंगल बेल की गूंज
मसीह समाज के लोगों ने गाए खुशी के गीत
रामपुर, अमृत विचार। क्रिसमस पर गिरिजाघरों में जिंगल बेल-जिंगल बेल की गूंज रही। चर्च में युवाओं ने खुशी में कैरल्स गीत गाए। सरमन में पादरी नितिन मैसी ने कहा कि प्रभु यीशु धरती पर अमन, शांति और मोहब्बतों का पैगाम लेकर आए और प्रभु यीशु ने खुद स्लीब पर चढ़कर मानव जाति के पापों के प्रायश्चित की बलि दी।
लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर क्रिसमस की बधाई दी। इससे पहले चर्च में लोगों ने मोमबत्तियां जलाईं और केक वितरित किया गया। हाईवे स्थित मैथोडिस्ट क्राइस्ट चर्च, दा साल्वेसन आर्मी चर्च, संत जोसफ कैथोलिक चर्च समेत शहर के तमाम गिरिजाघरों में सुबह से प्रार्थनाओं का सिलसिला शुरु हो गया। मैथोडिस्ट चर्च में गुरुवार को सुबह 10 बजे से खुशी के गीत गाए गए इसके बाद हुई सरमन में पादरी नितिन मैसी ने कहा कि खुदा ने ईसा को पैदा किया इसी खुशी में क्रिसमस मनाया जाता है। उन्होंने मानव जाति की भलाई के लिए जीवन अर्पण कर दिया। कहा कि हमें लोगों से प्रेम करना चाहिए उनके दुख दर्द को दूर करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहना चाहिए। पास्टर ने देश में अमन शांति एवं समस्त मानव जाति के मोक्ष के लिए दुआ की। उन्होंने कहा कि हमें आपस में प्रेम से रहना चाहिए यही प्रभु यीशु का संदेश है। प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलने से जीवन में कभी कष्ट नहीं आ सकते। प्रभु यीशु ने गरीबों और बीमारों से स्नेह और प्रेम का बर्ताव करने का संदेश दिया है। इस संदेश पर दुनिया के हर इंसान को अमल करने की जरूरत है फिर दुनिया से नफरत हमेशा के लिए मिट जाएगी। इस अवसर पर चर्च में प्रभु यीशु के जन्म की खुशी में कैरल्स गीत भी गाए गए। कार्यक्रम में पास्टर शेरोन एनोज मसीह, एनोस लाल, इमैनुएल लाल, कामिला दयाल, मीनाक्षी चरन, आशु लाल, अनिता दास, पीयूष ग्रीफिन समेत काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
सेंटा क्लॉज ने बच्चों को बांटे उपहार
क्रिसमस पर आधी रात को सेंटा क्लॉज आए और बच्चों को खुशियों की पोटली देकर चले गए। गिफ्ट स्टोर्स पर कैंडल, क्रिसमस ट्री, गुब्बारे और दूसरे सजावटी सामान भी जमकर खरीदे गए। मसीह समाज के लोगों द्वारा अपने-अपने घरों में क्रिसमस ट्री रखकर उसकी विशेष सजावट की और घरों पर ही यीशु जन्म की खुशियां मनाईं।
चर्च में हुआ धार्मिक गायन-वादन
मैथोडिस्ट चर्च में बच्चों ने धार्मिक गायन-वादन और नाटक पेश किए। मसीह समाज के लोगों ने गाया पास आओ विश्वासियों आनंद करते आओ, एक बारगी, एक बारगी बैतलहम के पास, जगत का त्राता बालक हुआ देखो, हम भजन करने पूजें स्वर्गीय राजा को। ओहो मसीह आया जमीं पर खुशी होती है ओहो खुशी होती है, सारे आसमान, आसमां, आसमां, आसमां, आसमां, आसमां। प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में आराधनात्मक स्तर पर रंगारंग कार्यक्रम ने देर रात तक श्रोताओं को बांधे रखा। बच्चों ने गीत सुनाए तो किसी ने नाटक पेश किया। नाटक में प्रभु यीशु के जीवन के विभिन्न पहलुओं को पेश किया गया।
