Bareilly: युवती का मॉर्फ फोटो वायरल करने वाला रिश्तेदार गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। शादी से इनकार करने पर युवती का मॉर्फ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले बीटेक पास रिश्तेदार को बारादरी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहल्ला कोट छह मीनार मस्जिद निवासी फरमान उर्फ छोटू के रूप में हुई है। आरोपी पीड़िता से फोटो वायरल करने के नाम पर पहले रुपये भी ऐंठ चुका है। पुलिस ने आरोपी को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडे ने बताया कि मोहल्ला सैलानी पुराना शहर निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि फरमान उर्फ छोटू उसका रिश्तेदार हैं। छोटू ने पहले उसकी बेटी के साथ शादी करने का दबाव बनाया। शादी से इनकार करने पर उसकी मॉर्फ फोटो वायरल कर दी। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि वह लकड़ी का कारोबार करता है। उसकी मोहल्ला कोट चार मीनार मस्जिद के सामने दुकान है। उसने बीटेक तक की पढ़ाई की है।
उसने बताया कि युवती के घर दूर की रिश्तेदारी है। रिश्तेदारी में ही उसकी मुलाकात पीड़िता से हुई और कभी-कभी बात होने लगी। उसकी सुन्दरता से मोहित होकर वह प्रेम करने लगा और शादी करने का निर्णय लिया। शादी की बात करने के लिए उसने माता-पिता को लड़की के माता-पिता के पास भेजा। मगर युवती और उसके माता-पिता ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने युवती एक फोटो कहीं से मंगाकर चेहरा व धड किसी दूसरी नग्न लड़की का लगाकर (मॉर्फ फोटो) उसे व्हाट्सअप पर भेज कर ब्लैकमेल करने लगा। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर मोबाइल फोन बरामद कर लिया।
