सर्वदलीय बैठक में CM योगी ने दिया आश्वासन,कहा- सरकार सभी चर्चाओं में लेगी भाग, विपक्ष के प्रश्नों का मिलेगा सकारात्मक जवाब
विधान सभा अध्यक्ष ने विधान सभा के शीतकालीन सत्र के सुचारु संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। सदन की कार्यवाही के निर्बाध संचालन के लिए सभी दलों से मिला सहयोग का आश्वासन।
लखनऊ, अमृत विचार: उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले गुरुवार को विधान भवन में हुई सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विपक्षी दलों को आश्वस्त किया कि सरकार सभी चर्चाओं में न केवल भाग लेगी बल्कि विपक्ष के हर प्रश्न का सकारात्मक जवाब भी मिलेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा, सरकार सुझावों के अनुरूप समाधान निकालने का प्रयास करेगी। वहीं, विधान सभा अध्यक्ष ने शीतकालीन सत्र के सुचारु संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया। इस दौरान सदन की कार्यवाही के निर्बाध संचालन के लिए सभी दलों से सहयोग का आश्वासन मिला।
2.png)
विधान सभा अध्यक्ष सतीश महाना ने कहा कि सभी के सहयोग से ही सदन चलता है। विधानसभा के विगत सत्र में अनेक महत्वपूर्ण मुद्दां पर सकारात्मक चर्चा परिचर्चा हुई। सभी दलों के सहयोग से जनोपयोगी मुद्दों पर तार्किक, तथ्यपरक एवं गुणवत्तापूर्ण चर्चा के माध्यम से जनसमस्याओं का सार्थक समाधान किया जा सकता है।
नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सदन जनाकांक्षाओं को रखने का महत्वपूर्ण माध्यम है। वर्तमान सत्र में हमें महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ ही, विधेयकों पर सार्थक चर्चा करने का अवसर प्राप्त होगा। विधेयकों पर चर्चा करते समय उनके वास्तविक कॉन्सेप्ट व स्वरूप को सदन में प्रस्तुत किया जाना आवश्यक है।
2.png)
मुख्यमंत्री ने बताया कि विधान सभा के पिछले सत्र में विकसित उत्तर प्रदेश विजन डॉक्यूमेन्ट/2047 पर लगातार 27 घण्टे सार्थक चर्चा पर आईआईटी कानपुर के साथ मिलकर यूपी विजन डॉक्यूमेन्ट बनाया जाएगा। इस चर्चा को पुस्तक का स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।
संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश ने प्रत्येक क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। पक्ष और विपक्ष के सहयोग से ही सदन को सुचारु रूप से चलाया जा सकता है। प्रदेश सरकार संवेदनशील है। सदन के सदस्यों द्वारा कही गई बातों पर सरकार द्वारा संज्ञान लिया गया है।
बैठक में नेता प्रतिपक्ष सपा के माता प्रसाद पाण्डेय, अपना दल (सोनेलाल) के राम निवास वर्मा, रालोद के राजपाल सिंह बालियान, सुभासपा के ओम प्रकाश राजभर, निर्बल इण्डियन शोषित हमारा आम दल के रमेश सिंह, कांग्रेस की आराधना मिश्रा मोना, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के विनोद सरोज और बसपा के उमाशंकर सिंह ने सदन की कार्यवाही के निर्बाध संचालन के लिए अपने-अपने दलों की ओर से सहयोग देने का आश्वासन दिया।
2.png)
कई मुद्दों पर गर्मा सकता है उप्र. विधानमंडल का शीतकालीन सत्र
राज्य विधानमंडल का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है। सत्र कई मुद्दों पर गर्मा सकता है। उप्र. विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 24 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट समेत कई महत्वपूर्ण विधायी प्रस्तावों पर चर्चा बाद मंजूरी दी जाएगी। सदन में प्रदूषण और कोडीनयुक्त कफ सिरप के मु्द्दे पर विपक्ष सरकार को कटघरे में भी खड़ा कर सकता है। एसआईआर पर भी हंगामा संभव है।
कार्यवाही के पहले दिन घोसी से सपा विधायक रहे सुधाकर सिंह के निधन पर शोकसभा प्रस्ताव के बाद स्थगित कर दी जाएगी। शनिवार और रविवार को अवकाश के चलते सदन की कार्यवाही नहीं होगी। सोमवार 22 दिसंबर को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट को मंजूरी के लिए प्रस्तुत किया जाएगा। उसी दिन वंदे मातरम् पर चर्चा भी संभव है। इसके बाद 23 दिसंबर को विधायी कार्य संपन्न होंगे। 24 दिसंबर को अनुपूरक बजट पर विस्तृत चर्चा होगी।
