उम्मीद 2026 : विकास, उद्योग और पर्यटन के साथ खुलेंगे रोजगार के द्वार

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम और बरेली विकास प्राधिकरण नये साल पर शहर के लोगों को विकास के नए तोहफे देने की तैयारी में जुटे हैं। बीडीए और नगर निगम तमाम प्रोजेक्ट आगामी साल में शहर के विकास, स्वच्छता, उद्योग और पर्यटन को बढ़ावा देने में मददगार बनेंगे। इस बाबत दोनों ही विभागों ने पूर्व में ही कार्ययोजना तैयार करके उसे अमलीजामा पहनाने की कवायद तेज कर दी है।

रामायण वाटिका से मिलेगी देश भर में पहचान
रामगंगानगर में 22 करोड़ रुपये की लागत से 33,000 वर्गमीटर जमीन पर हरित रामायण वाटिका विकसित की गई है। नये साल के शुरुआती दिनों में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन कर सकते हैं। खास बात ये है कि रामायण वाटिका से शहर की पहचान में एक नया आकर्षण जुड़ने जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है 51 फीट ऊंची भगवान श्रीराम की प्रतिमा, जिसे देश के प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है। भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर रावण मृत्यु तक के अलग-अलग दृश्यों को प्रतिमाओं के जरिये उकेरा गया है। 14 वर्षों के वनवास में प्रभु श्रीराम के चित्रकूट, दंडकारण्य, पंचवटी, माता शबरी आश्रम, पंपा सरोवर, किष्किंधा, अशोक वाटिका व द्रोणागिरी वन में बिताए गए संस्मरणों को भी भव्य-दिव्य प्रतिमाओं और त्रेतायुगीन पौधों के जरिये धरातल पर उतारने का अविस्मरणीय प्रयास किया गया है। वन में त्रिलोक के स्वामी को अपने बीच पाकर अठखेलियां करते पशु-पक्षी, सैकड़ों प्रजाति के पुष्प-पौधे और पर्वत हर किसी को श्रीरामजी के जीवन से जोड़ रहीं।

ग्रेटर बरेली में ये होगा खास
बरेली विकास प्राधिकरण अब रामगंगा नगर को पूर्ण रूप से विकसित कर चुका है वहीं बीसलपुर और बड़ा बाईपास रोड पर 224 हेक्टेयर में बसाई जा रही ग्रेटर बरेली आवासीय योजना नए शहर के विकास को ऊंचाई पर पहुंचा रहा। 11 सेक्टरों में विभाजित योजना के सेक्टर-एक और दो में 400 से अधिक भूखंडों का आवंटन कर दिया गया है। योजना में ही 25 एकड़ में बड़ा (सेंट्रल पार्क) भी विकसित किया जा रहा है। परियोजना में अंडरग्राउंड केबल डक्ट, एसटीपी और कैनाल फ्रंट डेवलपमेंट कराया है गया है कि इसमें वोटिंग आदि के लिए एक कृत्रिम झील भी बनाई जा रही है। सड़कें 30 व 45 मीटर चौड़ी विकसित की जाएंगी।

हाईटेक लैब और खेलकूद से सीएम मॉडल स्कूल में दक्ष बनेंगे विद्यार्थी
बीडीए ने आम जन की सहूलियत के साथ ही बच्चों को भी शिक्षित कर निपुण बनाने का बीड़ा उठाया है। रामगंगा नगर में करीब 20 करोड़ की लागत से सीएम मॉडल कम्पोजिट विद्यालय का निर्माण कराया जा रहा है जहां हाईटेक लैब, नृत्य संगीत कक्ष के साथ ही बच्चों के खेलकूद के अन्य संसाधनों के साथ ही बास्केट बॉल और वालीबॉल कोर्ट भी बनाये जा रहे हैं।

नई टाउनशिप में देखने को मिलेगा बरेलियंस का क्रेज

रामगंगा नगर और ग्रेटर बरेली की सफलता के बाद अब बीडीए ने पीलीभीत रोड पर नई आवासीय टाउनशिप विकसित करने की तैयारी तेज कर दी है। जमीन अधिग्रहण का कार्य आरंभ कर दिया गया है। ये योजना करीब 267.1443 हेक्टेयर में फैली होगी और इसे 13 सेक्टरों में बांटा गया है। इस योजना में 45 मीटर चौड़ी सेक्टोरियल रोड, 24 मीटर नहर पटरी रोड, विशाल सेंट्रल पार्क, नेबरहुड पार्क, हरित पट्टी और आंतरिक विकास की योजना बनाई गई है। यही नहीं, लगभग 5.2 हेक्टेयर भूमि ग्रीन बेल्ट के लिए और करीब 10 हेक्टेयर भूमि पार्क एवं खुली भूमि के लिए आरक्षित की गई है, ताकि भविष्य में यह क्षेत्र पुरानी योजनाओं की तुलना में ज्यादा हरा-भरा और व्यवस्थित दिखे।

113 हेक्टेयर में बनेगी आधुनिक इंडस्ट्रियल टाउनशिप
बरेली के औद्योगिक विकास को नई दिशा देने की तैयारी तेज हो गई है। रहपुरा जागीर क्षेत्र में 113 हेक्टेयर जमीन पर इंडस्ट्रियल टाउनशिप बसाने की योजना प्रस्तावित की गई है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने इस परियोजना को धरातल पर उतारने की कवायद शुरू कर दी है। टाउनशिप को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। सड़कों से लेकर ऊर्जा आपूर्ति तक, हर व्यवस्था सोलर आधारित होगी ताकि यह परियोजना पर्यावरण के अनुकूल मॉडल बन सके। प्रस्तावित योजना के तहत 150 से अधिक उद्यमियों को भूखंड आवंटित किए जाने की तैयारी है। इसको लेकर डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पहली बैठक भी संपन्न हो गई है। टाउनशिप विकसित करने को लेकर ग्राम रसूला चौधरी, भिटौरा, नौगवां (फतेहगंज पश्चिमी), चिटौली और रहपुरा जागीर की कुल 124.3703 हेक्टेयर भूमि को भू-स्वामियों से आपसी सहमति के आधार पर अधिग्रहित करने की तैयारी की गई है।

डेलापीर तालाब पर होगा सैर सपाटा, बनेगा पिकनिक स्पॉट

नगर निगम डेलापीर तालाब को पिकनिक स्पॉट की तरह विकसित करेगा। डेलापीर का तालाब 2300 वर्ग मीटर में हैं। तालाब के आसपास अवैध कब्जे होने की वजह से विकास अटका हुआ था। 2021-22 से अतिक्रमण हटाने और तालाब के सौंदर्यीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई। इसके लिए पंद्रहवें वित्त आयोग की संस्तुति से मिले बजट से 4.5 करोड़ खर्च किए जाने हैं। इसमें सौंदर्यीकरण के साथ एसटीपी (सीवर ट्रीटमेंट प्लांट) भी बनना है। एसटीपी का निर्माण अभी शुरू होना है। तालाब परिसर में पैदल पथ के साथ बेंच आदि लगाई गईं हैं। कैंटीन बन रही है। पास में ही डमरू चौराहा है। लोगों का आवागमन रहता है। कैंटीन के साथ पार्क और बच्चों तथा बड़ों के खेलने और टलने का इंतजाम यहां रहेगा।

नये साल में और स्वच्छ होगी शहर की आबोहवा
शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। नगर निगम की ओर से एनकैप (नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम) योजना के तहत बायोडायवर्सिटी पार्क का निर्माण इनवर्टिस यूनिवर्सिटी के बगल में किया जाएगा। इसके अलावा शहर के कई हिस्सों में हॉट मिक्स सड़कों, सीसी रोड और साइड पटरी का निर्माण भी कराया जाएगा, जिससे शहर की सड़कें और मोहल्लों की गलियां सुधरेंगी। इसके लिए 50 करोड़ का बजट भी निगम को शासन ने जारी कर दिया है।

उपाध्यक्ष बीडीए डॉ. मनिकंडन ए ने बताया कि शहर को विकास के पथ पर अग्रणी बनाने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है। आमजन की आवश्यकता के अनुसार आवासीय योजनाओं को विकसित किया है वहीं जल्द ही पीलीभीत बाईपास रोड पर नई टाउनशिप के साथ ही इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी विकसित की जाएगी। बरेली को इंडस्ट्रियल हब बनाने का प्रयास है। रामायण वाटिका, कन्वेंशन सेंटर, स्काई वे अपार्टमेंट, लाइब्रेरी समेत आमजन की हर तरह की मूल आवश्यकताओं को उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।

 

संबंधित समाचार