एसआईआर : 13 दिन में एएसडी सूची के 13081 वोटर ही ट्रेस हो सके

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूचियों को दुरुस्त कराने के लिए कराए जा रहे एसआईआर (विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण) कार्य शत प्रतिशत होने के बाद पिछले 13 दिन से प्रशासन की ओर से एएसडी (अब्सेंट, डेथ और परमानेंट शिफ्ट) सूची में शामिल वोटरों की जांच की जा रही है, ताकि अब्सेंट और परमानेंट शिफ्टिंग वाले वोटरों को ट्रेस किया जा सके।

बुधवार की जिला निर्वाचन कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार 13 दिन में जिलेभर में महज 13081 वोटर ही ट्रेस हुए हैं, जबकि 634 और वोटरों की मृत्यु एएसडी सूची में दिखाई गई है। 11 दिसंबर की रिपोर्ट में एएसडी सूची में 114435 उपभोक्ताओं की मृत्यु दर्शायी गई थी, अब इनकी संख्या 115069 हो गई है।

जिला निर्वाचन कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार जिले में कुल 3405820 में से 2688496 वोटर डिजिटाइज्ड हुए हैं। जबकि 737334 वोटर अभी तक डिजिटाइज्ड नहीं हुए हैं। 11 दिसंबर को जारी हुई एएसडी सूची में 114435 डेथ, 250820 अब्सेंट और 293039 वोटर परमानेंट शिफ्ट दिखाए गए थे। जबकि बुधवार की रिपोर्ट में 115069 डेथ, 237853 अब्सेंट और 292181 वोटर परमानेंट शिफ्ट दिखाए हैं। 

एएसडी सूची के अनुसार बहेड़ी विधानसभा में डेथ 9580, अब्सेंट 10148, 34093 परमानेंट शिफ्ट, मीरगंज विधानसभा में डेथ 8281, अब्सेंट 10992, परमानेंट शिफ्ट 22565 वोटर, भोजीपुरा विधानसभा में 12500 डेथ, अब्सेंट 14902, परमानेंट शिफ्ट 29833, नवाबगंज विधानसभा में 9230 डेथ, 7041 अब्सेंट, 25759 परमानेंट शिफ्ट वोटर, फरीदपुर विधानसभा में 13157 डेथ, अब्सेंट 7041, परमानेंट शिफ्ट 30681 वोटर, बिथरी चैनपुर विधानसभा में 15376 डेथ, अब्सेंट 21214, परमानेंट शिफ्ट 30576 वोटर, बरेली शहर विधानसभा में 19145 डेथ, अब्सेंट 87135, परमानेंट शिफ्ट 50374 वोटर, कैंट विधानसभा में 17280 डेथ, अब्सेंट 57954, परमानेंट शिफ्ट 45163 वोटर और आंवला विधानसभा में 10520 डेथ, अब्सेंट 9003, परमानेंट शिफ्ट 23137 वोटर शामिल हैं। जबकि इनमें 115069 डेथ वोटरों को कम कर दें तो 530034 वोटरों के बारे में अभी तक कुछ भी जानकारी नहीं है।

 

संबंधित समाचार