पर्दाफाश : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी राजेश की हत्या

पर्दाफाश : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी राजेश की हत्या

अमृत विचार, रायबरेली। एक सप्ताह पहले गदागंज थाना क्षेत्र के गांव सुट्ठा हरदोई में हुई राजेश कुमार की संदिग्ध मौत से पर्दा उठ गया है। उसकी हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी , और आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए …

अमृत विचार, रायबरेली। एक सप्ताह पहले गदागंज थाना क्षेत्र के गांव सुट्ठा हरदोई में हुई राजेश कुमार की संदिग्ध मौत से पर्दा उठ गया है। उसकी हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी , और आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दोनो को गिरफ्तार किया है।

ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह मंगलवार को गांव के राजेश कुमार का शव घर में पड़ा मिला था। पास में रस्सी पड़ी हुई थी। उसकी पत्नी शोभा ने बताया कि उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया किंतु मृतक के भाई मोनू ने इस मौत पर संदेह जाहिर किया था।

पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की रिपोर्ट आई थी। उसके बाद जब पुलिस ने मामले की छानबीन की तो सारी सच्चाई सामने आ गई। पुलिस का कहना है कि मृतक सूरत शहर में रहकर काम करता था। इधर गांव के युवक राम सुमेर से उसके अवैध संबंध हो गए थे।

इसकी जानकारी उसके पति को हुई तो उसने पत्नी को मारना पीटना शुरू कर दिया था। बताते हैं कि बीती दस सितंबर को राजेश शहर से गांव आया था। घटना की रात उसकी पत्नी ने अपने तीन बच्चों को घर के बाहर सुला दिया । उसके बाद रात में अपने प्रेमी को बुलाया और दोनो ने मिलकर राजेश की गला घोंटकर हत्या कर दी।

उसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया था। मामले में पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर हत्या का मामला दर्ज करके दोनो को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

यह भी पढ़ें:- लखनऊ : अवैध संबंध की राह में पति बन रहा था रोड़ा, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की थी हत्या

ताजा समाचार

गोंडा: भाजपा प्रत्याशी करण भूषण के समर्थकों ने प्रचार की दौरान की फायरिंग, मूकदर्शक बना रहा प्रशासन
Israel–Hamas war : गाजा पट्टी में महिलाओं को निशाना बना रहा इजरायल, औसतन 37 बच्चे हर दिन खो देते हैं अपनी मां
मां पूर्णागिरि धाम मेले को वर्ष भर करने की कवायद शुरू 
SGPGI लखनऊ में दलालों का बोलबाला, 500 रूपया में खून और 5000 में सीटी स्कैन, वार्ड असिस्टेंट सस्पेंड
बरेली: हम माफिया का राम नाम सत्य करेंगे, आप पीएम के हाथ मजबूत करें- मुख्यमंत्री योगी
‘इंडिया’ गठबंधन का प्रधानमंत्री सबको समान भाव से देखेगा, चुनाव के बाद साथ आएंगे सभी विपक्षी दल: शशि थरूर