देहरादून: मसूरी मार्ग में वाहन गिरने से पांच लोगों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। उत्तराखंड के देहरादून में मसूरी मार्ग पर शनिवार सुबह एक अनियंत्रित वाहन के निचली सड़क पर गिर जाने से उसमें सवार चार युवकों और एक युवती की मौत हो गई जबकि एक युवती को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मसूरी में झड़ीपानी रोड पर पानी वाले बैंड के पास एक वाहन ऊपर की सड़क से अनियंत्रित होकर नीचे की सड़क पर जा गिरा। वाहन में कुल छह युवक, युवती सवार थे। उन्होंने बताया कि तीन युवकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि एक युवक, युवती ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

एक अन्य युवती गंभीर अवस्था में उपचाराधीन है। ये सभी स्थानीय एक इंस्टिट्यूट के छात्र, छात्रा बताए गए हैं। मृतकों में दिग्नेश प्रताप भाटी, अमन राणा, आशुतोष तिवारी,हृदयांश चंद्रा,तनु बताए जा रहे हैं जबकि घायल में मेरठ निवासी नैंसी शामिल हैं। 

संबंधित समाचार