चित्रकूट: खाद की कमी पर कांग्रेसी चिंतित, भेजा राज्यपाल को ज्ञापन

चित्रकूट: खाद की कमी पर कांग्रेसी चिंतित, भेजा राज्यपाल को ज्ञापन

चित्रकूट। जिले में खाद की कमी बताते हुए कांग्रेसियों ने गुरुवार को उप जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। जिलाध्यक्ष कुशल सिंह पटेल ने बताया कि जिले में इस समय किसानों को खाद की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। 

एक-एक बोरी खाद के लिए किसान सुबह से लाइन लगाए खड़े रहते हैं पर मायूस लौट जाते हैं। आरोप लगाया कि कालाबाजारी के कारण खाद नहीं मिल पा रही है। उन्होंने बताया कि किसानों को खाद न मिलने पर कांग्रेसी आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।