बरेली: सड़क हादसे में व्यापारी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। तीन दिन पहले एक व्यापारी को दुकान से आते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी। उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ आज सुबह उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

बात दें बरेली थाना कैंट क्षेत्र लाल फाटक निवासी 25 वर्षीय आदित्य साहू के भाई शिवम साहू ने बताया 6 तारीख की शाम को देवचर बाजार से दुकान बंद करके बाइक से घर को लौट रहा था। 

तभी सरदार नगर चौकी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और राहगीरों की मदद से इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।
मृतक दुकान चलाता था और कन्फेक्शनरी का भी काम करता था अचानक मौत की खबर सुनते ही मां संतोष देवी का रो-रोकर बुरा हाल है मृतक चार भाई बहनों में दूसरे नंबर का था।

ये भी पढ़ें- MJPRU: स्नातक में मेरिट से होंगे प्रवेश, कल से शुरू होंगे पंजीकरण

संबंधित समाचार