
बाराबंकी: अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत
By Jagat Mishra
On
अमृत विचार, बाराबंकी। थाना सुबेहा अंतर्गत बीती रात अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे राहगीरों की सूचना पर पहुंचे परिजन पास की सीएचसी लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। थाना सुबेहा के ग्राम बदीपुर निवासी रामराज पुत्र राजबहादुर (25) जोकि मोटरसाईकिल से अपने रिश्तेदार के घर जा रहा था। रास्ते में करहनपुरवा मोड़ पर पहुंचने पर एक अज्ञात वाहन युवक को जोरदार ठोकर मार कर मौके से फरार हो गया।
सूचना पर पहुंचे परिजन घायल को लेकर हैदरगढ़ सीएचसी पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने घायल को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव की आवश्यक लिखा-पढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- हरदोई: जनता समेत 6 जोड़ी ट्रेनें 3 माह के लिए निरस्त, 3 आंशिक रूप से हुई Cancelled
Comment List