बाराबंकी में बदमाशों को नहीं पुलिस का खौफ, एक हफ्ते के अंदर लूट की दूसरी बड़ी घटना को दिया अंजाम

बाराबंकी में बदमाशों को नहीं पुलिस का खौफ, एक हफ्ते के अंदर लूट की दूसरी बड़ी घटना को दिया अंजाम

बाराबंकी, अमृत विचार। सफदरगंज थाना क्षेत्र के गुड़ व्यवसायी को बदमाशों ने पीट कर छब्बीस हजार रूपये लूट लिए। यहां के अम्बौर गांव निवासी सत्येन्द्र मौर्य सोमवार की देर शाम सैफपुर रेलवे क्रासिंग स्थित बजार से अपनी गुड़ की दुकान बंद करके घर अम्बौर आ रहे थे। तभी सिसौना मोड़ के पास एक मोटर साइकिल पर सवार चार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और रूपये छीनने लगे। इसी बीच बदमाशों और व्यापारी के बीच मारपीट होने लगी। पीड़ित सत्येन्द्र ने बताया कि बदमाशों के पीटने के कारण दोनो हाथ की उंगलियों में काफी चोट आ गई है। बदमाशों उनके पास में रखे छब्बीस हजार की नगदी छीन कर सिसौना गावं की ओर फरार हो गये।

सूचना पर पहुंची सफदरगंज थाने की पुलिस ने देर रात तक आसपास के गांव में बदमाशों की काफी तलाश की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका।सप्ताह भर के भीतर सफदरगंज क्षेत्र में यह लूट की दूसरी घटना है। इससे पहले बीते गुरूवार को मनोज सोनी के साथ हुई लगभग पांच लाख की लूट का खुलासा पुलिस करने में नाकाम रही। मनोज सोनी के साथ हुई लूट के पांच दिन भी नहीं बीते कि बदमाशों ने एक और लूट की घटना को अंजाम दिया। ऐसे में लूट की घटनाओं का खुलासा जल्दी न हुआ तो पुलिस की भूमिका पर सवाल उठना लाजमी है। सप्ताह भर के अन्दर लूट की यह दूसरी घटना है। वहीं सफदरगंज पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश में सम्भावित ठिकानों में दबिश दी जा रही है। जल्द ही घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होगें।

ये भी पढ़ें -दुस्साहस : सिलाई केंद्र जा रही किशोरी को अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म की कोशिश

ताजा समाचार

एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं का दावा: इज्जतनगर स्टेशन से एक भी ट्रेन नहीं होती है ओरिजनेट
बरेली: एलएलबी की परीक्षा शुरू, तीन छात्रों को नकल सामग्री के साथ पकड़ा
बरेली: आज से इज्जतनगर दोहना रेल लाइन पर मेगा ब्लॉक, 5 जून तक रेल प्रशासन ने चार ट्रेनों को किया निरस्त
बरेली: इंजीनियरिंग के 60 छात्रों का प्लेसमेंट, स्वर्ण जयंती वर्ष में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन
बरेली: अभी तीन दिन और सताएगी गर्मी, 1 जून को एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी का पूर्वानुमान
'पाकिस्तान ने 1999 में वाजपेयी के साथ किए गए समझौते का ‘उल्लंघन’ किया', नवाज शरीफ ने 25 साल बाद मानी गलती