बरेली: इंजीनियरिंग के 60 छात्रों का प्लेसमेंट, स्वर्ण जयंती वर्ष में रुहेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष में केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्लेसमेंट सेल ने सत्र 2023-24 में 60 छात्रों का प्लेसमेंट कराया। मार्च से मई महीने में ठाकुरद्वारा की एक कंपनी में 26 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ, जिसमें 10 केमिकल इंजीनियरिंग, छह इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पांच मेकेनिकल इंजीनियरिंग और पांच इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के हैं। 

इसके अलावा गुजरात की कंपनी में 10 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ, जिसमें पांच मेकेनिकल और पांच इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के हैं। इसके अलावा एक कंपनी में गोरखपुर और लखनऊ में चार इलेक्ट्रानिक्स, एक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, तीन फार्मेसी, दो एमबीए और एक बीबीएम छात्र का प्लेसमेंट हुआ। गुड़गांव की कंपनी में केमिकल इंजीनियरिंग के दो छात्रों और रामपुर की कंपनी में केमिकल इंजीनियरिंग के दो छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। इसके अलावा गजरौला में स्थित एक इजरायल की एमएनसी में 11 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ, जिसमें पांच केमिकल इंजीनियरिंग, दो इलेक्ट्रिकल और चार एमएससी अप्लाइड केमेस्ट्री के हैं। इसके अलावा चार अन्य छात्रों का भी एक बड़ी मोबाइल कंपनी में प्लेसमेंट हुआ है। 

छात्रों के प्लेसमेंट में इंजीनियरिंग की संकायाध्यक्ष प्रो. शोभना सिंह, केमिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष डॉ. एमएस करुणा, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी प्रो. विनय ऋषिवाल, प्रो. यतेंद्र कुमार, शुबी गुप्ता, रॉबिन बालियान आदि का अहम योगदान रहा। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष में छात्रों का प्लेसमेंट बेहतर रहा है। उन्होंने कहा कि यह शिक्षकों, कर्मचारियों और विश्वविद्यालय प्रशासन की कड़ी मेहनत का परिणाम है।

ये भी पढे़ं- बरेली: पॉवर कॉरपोरेशन में भर्ती कराने के बहाने ठगी, फर्जी कॉल लेटर भी दिया

संबंधित समाचार