बरेली: शाहजहांपुर रोड पर चार अवैध कॉलोनियों पर चला बीडीए का बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सैदपुर खजुरिया में 32 बीघा में काटे जा रहे भूखंड चहारदीवारी बनाई गई थी

बरेली, अमृत विचार। बीडीए ने मंगलवार को शाहजहांपुर रोड पर सैदपुर खजुरिया में 32 बीघा में बन रहीं चार अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।

सैदपुर खजुरिया में करीब 10 बीघा में मिर्जा अली बिना मानचित्र स्वीकृति के अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे। यहीं पर आठ बीघा में इस्लाम खां, सात बीघा में कलीम खां, फरियाद और मुस्लिम खां और सात बीघा में अमजद खां, बाबू वसीम खां और सात बीघा में सचिन निर्माण कराकर अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे।

बीडीए की प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को सभी पर बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। बीडीए के अधिकारियों का कहना है कि किसी प्लाट में भूखंड लेने से पहले सुनिश्चित कर लें कि उस जगह का मानचित्र स्वीकृत कराया गया है या नहीं।

ये भी पढे़ं- बरेली: जीजा ने साले को नंगा कर पीटा, वीडियो भी बनाई...रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार