मुरादाबाद: मजदूरी मांगने पर दबंगों ने ई रिक्शा चालक को पीटा, मां की भी लाठी डंडे से की पिटाई
मुरादाबाद, अमृत विचार। मुरादाबाद के कोतवाली कटघर इलाके के देहरी गांव में रहने ई रिक्शा चालक कार्तिक की दबंगों ने लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ाकर पिटाई कर घायल कर दिया। कार्तिक की मां जब कार्तिक को बचाने पहुंची तो दबंगों ने उसकी बुजुर्ग मां को भी लाठी डंडों से पिटाई कर दी। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। कार्तिक को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
परिजनों का आरोप है कि पुलिस को भी सूचना दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई दबंगों के खिलाफ नहीं की गई। परिजनों ने घटना के चार दिन बाद घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फूटेज लेकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इसके बाद अब मुरादाबाद पुलिस पर दबाव है कि वह दबंग के खिलाफ सख़्त कार्रवाई करें। फिलहाल, सभी दबंग अपना घर छोड़कर फरार हैं।
मुरादाबाद के कटघर कोतवाली इलाके के दहरी गांव में रहने वाले कार्तिक ई रिक्शा चलाते हैं कार्तिक पास में ही कारखाना चलाने वाले दबंग गुड्डू और उसके साथियों का माल रिक्शा में लेकर कोतवाली सदर इलाके के बर्तन बाजार लेकर जाते हैं। कुछ दिन से माल ले जाने की मजदूरी को लेकर कार्तिक का दबंग से विवाद चल रहा था। 9 मई में कार्तिक ने दबंगों का माल ले जाने से मना कर दिया। इसके बाद दबंग कार्तिक के घर पहुंचे और कार्तिक को घर से बाहर निकाल कर उसकी दौड़ा-दौड़ा का लाठी डंडों से पिटाई करना शुरू कर दी।
बेटे की पिटाई की सूचना मिलने पर कार्तिक की मां भी उसे बचाने पहुंची तो दबंगों ने उनको भी नहीं बख्शा। घायल हालत में कार्तिक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन चार दिन बीतने के बाद भी जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो कार्तिक के परिजनों ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज अरेंज किया और उसके बाद उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद कतघर कोतवाली पुलिस हरकत में आई और आरोपी दबंगों की तलाश शुरू कर दी लेकिन दबंग फरार हैं।
ये भी पढ़ें- मुरादाबाद : बढ़ती गर्मी में यात्रियों को नहीं होगी पानी की किल्लत, उपलब्ध कराया जा रहा शीतल पेयजल
