जम्मू कश्मीर में LOC पर सैनिकों से मिलकर सेना प्रमुख ने नववर्ष पर दीं शुभकामनाएं 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

श्रीनगर। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने रविवार को जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर तैनात सैनिकों से मुलाकात कर नए साल की शुरुआत की।

सेना के एक प्रवक्ता ने एक ट्वीट में कहा, नववर्ष 2023 के अवसर पर जनरल मनोज पांडे ने कुपवाड़ा सेक्टर में नियंत्रण रेखा के साथ ऊंचाई वाले क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर तैनात सैनिकों से मुलाकात की।

उन्होंने कहा कि सेना प्रमुख ने सैनिकों के साथ बातचीत की और सभी रैंक के सैन्यकर्मियों और उनके परिवारों को नये साल की शुभकामनाएं दीं। 

ये भी पढ़ें : इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों पर CAG की रिपोर्ट को लेकर छिड़ गया वाकयुद्ध, जाने पूरा मामला 

संबंधित समाचार