Australian Open : चोटिल हुए टेनिस स्टार Rafael Nadal, ठीक होने में लगेंगे छह से आठ हफ्ते 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

आस्ट्रेलियाई ओपन में राफेल नडाल गत चैम्पियन के तौर पर उतरे थे और उन्हें शीर्ष वरीयता मिली थी

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई ओपन के दौरान चोटिल हुए राफेल नडाल को पूरी तरह उबरने में आठ से छह हफ्ते का समय लगेगा। उनके मैनेजर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

नडाल के कूल्हे में चोट लगी है। 22 बार ग्रैंडस्लैम चैम्पियन का मेलबर्न में एक अस्पताल में गुरुवार को डॉक्टर की निगरानी में एमआरआई हुआ जिसमें उनका ‘हिप फ्लेक्सर’ चोटिल हुआ है। वह मेलबर्न पार्क में दूसरे दौर में मैकेंजी मैकडोनल्ड से मिली सीधे सेट की हार के दौरान चोटिल हुए थे। आस्ट्रेलियाई ओपन में वह गत चैम्पियन के तौर पर उतरे थे और उन्हें शीर्ष वरीयता मिली थी। अब 36 साल का यह खिलाड़ी आराम के लिये स्वदेश रवाना होगा।

 

चोट के कारण सात्विक-चिराग इंडिया ओपन से बाहर 
नई दिल्ली। भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की ग्रोइन इंजरी के कारण सात्विक और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी घरेलू टूर्नामेंट इंडिया ओपन 2023 से बाहर हो गयी है। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। सात्विक-चिराग ने टूर्नामेंट के पहले चरण में स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर ग्रिमली और मैथ्यू ग्रिमली को 21-13, 21-15 से मात दी थी। दूसरे चरण में भारतीय जोड़ी का सामना चीन के ओऊ शुआनयी एवं लियु यूचेन से होना था। सात्विक-चिराग के बाहर होने का अर्थ है कि अब शुआनयी-यूचेन की जोड़ी सीधा क्वार्टरफाइनल में खेलेंगे। दूसरी ओर, कृष्ण गरग और विष्णु पंजाला की जोड़ी टूर्नामेंट की पुरुष युगल प्रतियोगिता में चीन के लियांग वीकेंग और वांग चैंग के खिलाफ भारत का प्रतिनिधित्व करेगी।

ये भी पढ़ें :  Border Gavaskar Trophy : Ian Healy ने कहा- भारत में अभ्यास मैच नहीं खेलने से ऑस्ट्रेलिया को हो सकती है परेशानी 

 

संबंधित समाचार