रामपुर: जयाप्रदा के आचार सहिंता उल्लंघन मामले में एफआईआर लेखक की हुई गवाही

एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही हैं तारीखें, सुनवाई  24 को 

रामपुर: जयाप्रदा के आचार सहिंता उल्लंघन मामले में एफआईआर लेखक की हुई गवाही

रामपुर, अमृत विचार। पूर्व सांसद जयाप्रदा के आचार संहिता उल्लंघन के  शनिवार को एफआईआर लेखक चंद्र मोहन वर्मा कोर्ट पहुंचे। जहां उनकी गवाही हुई। अब इस मामले में 24 जनवरी  को सुनवाई होना है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान पूर्व सांसद जयाप्रदा भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी थीं। उनके खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के दो मामले में स्वार और केमरी थाने में मुकदमा दर्ज किए गए थे। पुलिस ने विवेचना के बाद चार्जशीट दाखिल कर दी थी। इसकी सुनवाई एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में चल रही थी। 

कोर्ट में पेश नहीं होने के कारण कोर्ट से दो बार गैर जमानती वारंट जारी हुए थे। जिसके बाद बुधवार को जयाप्रदा अपने अधिवक्ता के माध्यम से कोर्ट में पेश हुई थीं। जहां उनको जमानत मिल गई थी। शुक्रवार को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में  गवाह  नीरज पाराशरी पहुंचे थे। जहां उनकी गवाही पूरी हो गई थी। शनिवार को एफआईआर लेखक चंद्रमोहन वर्मा  कोर्ट पहुंचे। जहां उनकी गवाही हुई। अब इस मामले में 24 जनवरी को सुनवाई होना है।  अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि पूर्व सांसद मामले में एफआईआर लेखक की गवाही हुई।

ये भी पढ़ें- रामपुर: रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई घायल