बरेली: अरविंद हत्याकांड के आरोपी भेजे गए जेल, जानें मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट बस अड्डे के पास ठेला लगाने के विवाद में अरविंद की हत्या करने के दो आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। वहीं दो नाबालिग आरोपियों को किशोर सदन भेजा गया।

रामगंगा नगर कॉलोनी निवासी अरविंद शर्मा सेटेलाइट बस स्टैंड पर खीरे का ठेला लगाता था। 4 मई की रात अरविंद का पड़ोस में अंडे का ठेला लगाने वाले फाल्तूनगंज निवासी सेवाराम जायसवाल से झगड़ा हो गया। सेवाराम का बेटा विशाल उर्फ मूंगफली और उसके साथी विशाल सिन्हा और अन्य ने रात 11 बजे अरविंद शर्मा को पीटकर टेंपो में डाल ले गए थे। 

इसके बाद विशाल के घर में अरविंद की पीटकर हत्या कर दी और शव बेड के बॉक्स में छिपा दिया। इसी मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया। बारादरी थाना प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि विशाल उर्फ मूंगफली और विशाल सिन्हा को बृहस्पतिवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। दो आरोपियों को किशोर सदन भेजा गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मुसलमानों की आबादी के सर्वे को शहाबुद्दीन रजवी ने कहा गलत

संबंधित समाचार