Bareilly : मौलाना तौकीर समेत 12 के खिलाफ एक और चार्जशीट दाखिल
बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां के इशारे पर 26 सितंबर को पुलिस पर पथराव कर फायरिंग करने और पेट्रोल बम फेंकने के मामले में बिहारीपुर चौकी प्रभारी शिवम कुमार की तरफ से दर्ज कराई गई रिपोर्ट में मौलाना तौकीर रजा समेत 12 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। मौलाना तौकीर समेत आरोपियों के खिलाफ बवाल प्रकरण में यह चौथी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की गई है, जबकि, अन्य छह मामलों में विवेचना जारी है।
आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद को लेकर आईएमसी प्रमुख तौकीर रजा ने 26 सितंबर को लोगों को इस्लामिया ग्राउंड में एकत्रित होने के लिए कॉल किया था। तौकीर ने लोगों से अपील की थी कि इस्लामिया ग्राउंड में बड़ी संख्या में सभी लोग पहुंचे। वहीं प्रशासन ने उन्हें प्रोटेस्ट की अनुमति नहीं दी थी। अनुमति नहीं मिलने के बाद भी तौकीर ने पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दी थी। तौकीर ने वीडियो जारी कर लोगों को उकसाने का काम किया था। उन्होंने कहा था कि अगर हमारे लोगों को इस्लामिया ग्राउंड आने से रोका गया तो इसका अंजाम बुरा होगा। इसके बाद पुलिस पर पथराव कर फायरिंग की गई थी। इसकी शुरुआत इस्लामिया ग्राउंड के पास खलील तिराहे से हुई थी।
चौकी प्रभारी शिवम कुमार ने दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि इस दौरान पुलिस ने सबसे अपील भी किया कि लोग अपने-अपने घर जाएं। इस पर भीड़ में शामिल उपद्रवी उत्तेजित होने लगे और कहने लगे कि मौलाना तौकीर रजा व नदीम खां ने इस्लामियां ग्राउंड पर बुलाया है। अगर रोका गया तो यहीं पर बहुत बड़ा प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इस दौरान सरकार विरोधी नारों के साथ आपत्तिजनक नारे भी लगाए गए। जब पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा तो फायरिंग और पेट्रोल बम से हमला किया गया। गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। इस मुकदमे की विवेचना जक्शन चौकी प्रभारी गौरव अत्री कर रहे हैं। उन्होंने विवेचना पूरी कर मौलाना तौकीर रजा, नदीम खां, समीर अली, डॉ. नफीस, फरहान रजा खां, सफीले अहमद, आरिफ, नदीम, अफजाल बेग, मुनीर इगरीशी, अनीस सकलैनी और फरहत के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है।
