Moradabad: पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच के लिए बंदी सफल बनाने को अधिवक्ताओं ने किया जनसंपर्क
मुरादाबाद, अमृत विचार। हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे हाईकोर्ट बेंच की स्थापना के लिए चल रहे आंदोलन के क्रम में 17 दिसंबर को बंद को सफल बनाने के लिए अधिवक्ताओं ने जनंसपर्क किया।
17 दिसंबर के बंद को लेकर दो दिन पूर्व दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी की ओर से आयोजित बैठक में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने पहुंचकर समर्थन दिया था। इसमें राजनीतिक संगठनों के अलावा सामाजिक संगठन भी शामिल रहे। सोमवार को भी इसके लिए अभियान चला। अधिवक्ताओं ने कचहरी परिसर के अलावा बाजार में भी निकल व्यापारियों व जन सामान्य से समर्थन मांगा। कहा कि यह मांग केवल अधिवक्ताओं के हित नहीं पूरे समाज के हित में है। इसके लिए सभी को एकजुटता दिखानी होगी।
बंद के समर्थन में भारत रक्षा सेना
मुरादाबाद, अमृत विचार: भारत रक्षा सेना के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष आनंद मोहन गुप्ता को समर्थन पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की आम जनता को सस्ता सुलभ व त्वरित न्याय दिलाने के लिए बंद का पूरा समर्थन है। उन्होंने बताया कि हाईकोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की शीघ्र स्थापना के लिए मुरादाबाद बंद के आह्वान को भारत रक्षा सेना प्रदेश पूरा समर्थन करती है। उन्होंने आंदोलन मे बढ़ चढ़ का भागेदारी करने का भरोसा दिलाया। कहा कि संगठन के पदाधिकारी इस आंदोलन को जनांदोलन बनाने में सक्रिय भागेदारी करेंगे।
