दवा के नाम पर नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ने की तैयारी, अवैध दवा कारोबारियों पर कार्रवाई शुरू... सैकड़ों ड्रग लाइसेंस रद्द

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पूरे सिस्टम की व्यापक जांच जारी, फर्जीवाड़ा करने वाले बड़े नेटवर्क का होगा खुलासा

लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश में दवा के नाम पर नशे के कारोबार को जड़ से उखाड़ने की तैयारी है। इस अभियान के तहत विभागीय मिलीभगत से वेस्ट यूपी से पूर्वांचल तक फैले काला कारोबार की जड़ खोद दी जाएगी। शासन विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत का फीडबैक भी ले रहा है। पूरे सिस्टम की व्यापक जांच जारी है, इसके बाद फर्जीवाड़ा करने वाले बड़े नेटवर्क का खुलासा होगा।

इसी कड़ी में यूपी के सुरक्षा और स्वास्थ्य महकमे ने ड्रग लाइसेंस पर भी नजरें गड़ा दीं हैं। अब तक राज्य में ढाई सौ ज्यादा लाईसेंस रद्द कर दिए गए हैं। अब जब्त किए गए कागजातों के आधार पर अवैध दवा कारोबार में शामिल लोगों पर सख्त कार्रवाई शुरू की जाएगी। फिलहाल जांच एजेंसियों को भारत-नेपाल और भारत-बांग्लादेश सीमाओं के पार तस्करी के सबूत मिले हैं। इन सबूतों पर काम कर सुरक्षा एजेंसियां खासकर वित्तीय लेनदेन की पुष्टि कर रहीं हैं। इसके अलावा अभी तक यह भी सामने आ गया है कि संदिग्ध दवा का अवैध कारोबार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और झारखंड तक फैला है।

संबंधित समाचार