खटीमाः बहुउद्देश्यीय शिविर में पेयजल, वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन के मुद्दे छाए 

खटीमाः बहुउद्देश्यीय शिविर में पेयजल, वृद्धावस्था, विकलांग पेंशन के मुद्दे छाए 

खटीमा, अमृत विचार। अनुसूचित जाति आयोग की ओर से क्षेत्र ग्राम दियां स्थित बारात घर में बहुउददेश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आयोग के सदस्य मोहन प्रसाद महर ने समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्याओं के निदान का भरोसा दिलाया। कैंप में पेयजल, समाज कल्याण की पेंशन की समस्याएं प्रमुखता से उठाई गई। इस बीच तीन जरूरतंमदों को ट्राई साइकिल भी प्रदान की गई।

शनिवार को ग्राम दियां में आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार के निर्देश पर बहुउद्देश्यीय शिविर लगाया गया। जिसमें आयोग सदस्य महर, मंडी समिति अध्यक्ष नंदन सिंह खड़ायत, जिला पंचायत सदस्य चंदू मुंडेला, ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, आयोग अध्यक्ष मुकेश कुमार के पीआरओ पीसी जोशी, समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, बीडीओ अक्षित आनंद के समक्ष लोगों ने समस्याएं उठाईं। 

आयोग सदस्य महर ने बताया कि कैंप में समाज कल्याण की वृद्धावस्था, विकलांग, विधवा आदि पेंशन की समस्या, पेयजल आदि की समस्याएं ही अधिक सामने आई। जिनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को कहा गया है। कैंप में बाल विकास परियोजना, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कृषि विभाग, श्रम विभाग, ग्राम विकास विभाग, ग्राम पंचायत विभाग, खाद्यान्न एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग आदि ने स्टाल लगाए। इनमें समाज कल्याण विभाग ने 8 दिव्यांग जनों के बस यात्रा पास बनाए, वृ़द्धावस्था, दिव्यांग, किसान पेंशन, अटल आवास योजना के आवेदन वितरित किए गए। 

19 दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड बनाए गए। ग्राम विकास विभाग ने 33 बीपीएल कार्ड बनाए। उद्यान विभाग ने तीन किलोग्राम बीज वितरित व पूर्ति विभाग ने एक लाभार्थी की शिकायत को निस्तारित किया। जिनमें स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से संबंधित जानकारियां लीं। इस दौरान पीसी जोशी, सतीश चैहान, सतपाल बत्रा समेत अनेक विभागों के अधिकारी, कर्मी व ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- काशीपुरः पुलिस ने वांछित स्पा संचालक को दबोचा - Amrit Vichar

ताजा समाचार

Loksabha election 2024: बहराइच की 1045 ग्राम पंचायतों में आयोजित हुआ मतदाता दीपोत्सव, जलाये 7 लाख से ज्यादा दीप  
कासगंज: नाला निर्माण को लेकर आमने-सामने आए सभासद और ठेकेदार, कहासुनी के बाद रोका गया कार्य
प्रयागराज: अतीक की 75 बीघे में अवैध प्लाटिंग पर चला बुल्डोजर, PDA ने लिया एक्शन  
Unnao: परिजनों की डांट नहीं हुई बर्दाश्त, अलग-अलग तीन मामलों में दो युवतियों व एक युवक ने की खुदकशी
हल्द्वानी दंगा का मास्टर माइंड अब्दुल की पत्नी पहुंची हाईकोर्ट, सरकार से मांगा जवाब
बदायूं: बच्चे से कुकर्म के आरोपी किशोर को कोर्ट ने सुनाई सात साल की सजा, 25 हजार रुपये का लगाया जुर्माना