खटीमा: डीजे पर डांस को लेकर युवकों के दो गुट भिड़े

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। चकरपुर में शादी के समारोह में डीजे पर डांस करने को लेकर उपजे विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई जिसमें को आधा दर्जन घायल हो गए। मारपीट से शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
 
चकरपुर बंदा के एक घर में सोमवार को शादी समारोह से पूर्व महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान डीजे में डांस करने को लेकर युवकों में कहासुनी हो गई aye देखते ही देखते युवक आपस में भिड़ गए और दोनों पक्ष एक दूसरे पर खाली बोतले व लाठी-डंडे चलाने लगे। इससे महिला संगीत समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
 
मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन युवकों को चोटे आई। घायलों ने एक निजी अस्पताल में उपचार कराया। चकरपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रियांशु जोशी ने बताया कि डीजे में डांस को लेकर हुई मारपीट के मामले में किसी की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।

संबंधित समाचार