Bareilly: जिले में जल रहे 125 अलाव, 2350 बांटे गए कंबल...जिला प्रशासन ने भेजी रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। जिलेभर में बुधवार की शाम तक जरूरतमंदों को 2350 कंबल बांटे जा चुके हैं और 125 स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, जिससे राहगीर शीतलहर में अपना बचाव कर सकें। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की ओर से रिपोर्ट शासन को भेजी गयी है।

जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सदर तहसील में दो हजार कंबल मिलने के सापेक्ष 509, बहेड़ी में 837 कंबलों के सापेक्ष 277, आंवला में 837 कंबलों के सापेक्ष 369, फरीदपुर में 827 कंबलों के सापेक्ष 502, नवाबगंज में 837 कंबलों के सापेक्ष 258 और मीरगंज में 837 कंबलों के सापेक्ष 337 कंबलों का वितरण किया गया है। 

अभी तहसीलों में 3933 कंबल बंटने को रखे हैं। जरूरतमंदों को कंबल बांटने के लिए पहले चरण में 6185 कंबलों की खरीद गई है, इनके बंटने के बाद और कंबलों की मांग तहसीलों के अनुसार की जाएगी। डीएम की अपील, कोहरे में लांग ड्राइविंग से बचें। डीएम अविनाश सिंह ने अपील की है कि कोहरे में लांग ड्राइविंग करने से बचना चाहिए। बेहद जरूरी है तभी ड्राइविंग करें। जिले में राहगीरों के लिए अलाव जलवाए जा रहे हैं।

संबंधित समाचार