कासगंज: नाला निर्माण को लेकर आमने-सामने आए सभासद और ठेकेदार, कहासुनी के बाद रोका गया कार्य

कासगंज: नाला निर्माण को लेकर आमने-सामने आए सभासद और ठेकेदार, कहासुनी के बाद रोका गया कार्य

कासगंज, अमृत विचार। नाला निर्माण को लेकर ठेकेदार एवं सभासद आमने-सामने आ गए। सभासद का आरोप था कि घटिया सामग्री का प्रयोग निर्माण में किया जा रहा है। जबकि ठेकेदार सही सामग्री होने का दावा कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई। 

देर रात हुई कहासुनी के बाद कार्य रुकवा दिया गया। गुरुवार को सुबह फिर से काम शुरू हुआ तो सभासद ने फिर जाकर सामग्री देखी। यहां अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया। हालांकि, सामग्री में बदलाव किया गया और गुणवत्ता बढ़ा दी गई।

 शहर के बस स्टैंड के समीप नाले का निर्माण किया जा रहा है। पुराने नाले को मरम्मत कर बेहतर बनाया जा रहा है, जिससे कि ड्रेनेज व्यवस्था सही रह सके। बुधवार दिन रात नाले पर काम चल रहा था। कार्य के मानक परखने के लिए अचानक क्षेत्रीय सभासद जयंत शिवा वहां पहुंच गए। उन्होंने देखा कि कार्य पूरी तरह मानक के विपरीत है। जो सामग्री लगाई जा रही है। वह घटिया किस्म की है। 

ऐसे में कभी भी यह नाला धराशाई हो सकता है और हादसा हो सकता है। इस बात को लेकर उन्होंने ठेकेदार से काम रोकने को कहा, लेकिन ठेकेदार कहासुनी पर अमादा हो गया। बाद में रात को ही सभासद ने अधिकारियों को फोन किया और तत्काल प्रभाव से काम रोकने के लिए कहा। अधिकारियों ने कार्य रुकवा दिया। गुरुवार को कार्य फिर शुरू हुआ। सभासद को मौके पर बुलाया गया। 

सभासद ने देखा की सामग्री की गुणवत्ता बढ़ा दी गई है और अब कार्य सही ढंग से हो रहा है। इस तरह निर्माण को लेकर देर रात शुरू हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा गुरुवार को खत्म हो गया। 

ये भी पढे़ं- कासगंज: महाविद्यालाय की लापरवाही से अधर में लटका कई छात्राओं का भविष्य, डेढ़ दर्जन छात्राएं री-एग्जाम से रह गईं वंचित

 

ताजा समाचार

Kanpur Accident: ट्रक और ट्राला में भिडंत, हादसे के बाद वाहनों में लगी आग...परिचालक की जिंदा जलकर मौत, चालक झुलसा
सलमान खान को पसंद आया 'Mr. & Mrs. Mahi' का ट्रेलर, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
राष्ट्रीय पर्यावरण मित्र पुरस्कार से सम्मानित होंगी सीतापुर की शिक्षिका, जिले का बढ़ाया मान
यूपी में पांचवें चरण का मतदान जारी, सतीश मिश्रा समेत इन वीआईपी ने किया वोट 
चीन ने ताइवान को हथियार बेचने के लिए अमेरिका की बोइंग और दो रक्षा कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध 
Live UP Lok Sabha Elections 2024: स्मृति ईरानी ने अमेठी में डाला वोट, कहा- मेरा सौभाग्य है, मैंने अपने गांव में अपना मत दिया