वित्त विभाग भर्ती परीक्षा: अनियमितताओं को लेकर 37 स्थानों पर CBI की छापेमारी
नई दिल्ली। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल छह मार्च को वित्त विभाग में लेखा सहायकों की भर्ती परीक्षा में अनियमितताओं के आरोपों को लेकर शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के छह जिलों में 37 स्थानों पर छापेमारी की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें - सिक्किम के नेपाली समुदाय को विदेशी बताने पर न्यायालय में की पुनर्विचार याचिका दायर गई : CM तमांग
उन्होंने बताया कि सीबीआई के अधिकारियों ने शुक्रवार सुबह जम्मू में 30 स्थानों पर बिचौलियों और अन्य आरोपियों के परिसरों में छापे मारे। उधमपुर, राजापुरी और डोडा सहित अन्य स्थानों पर भी तलाशी अभियान चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा आयोजित परीक्षा में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई ने पिछले साल नवंबर में एक मामला दर्ज किया था।
सीबीआई ने इस मामले में 20 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इन लोगों में जेकेएसएसबी की पूर्व सदस्य नीलम खजूरिया, सेक्शन ऑफिसर अंजू रैना और करनैल सिंह शामिल हैं, जो उस समय बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय में चिकित्सा अधिकारी थे। बोर्ड द्वारा परीक्षा छह मार्च, 2022 को आयोजित की गई थी और उसके परिणाम पिछले साल 21 अप्रैल को घोषित किए गए थे।
ये भी पढ़ें - BBC डॉक्यूमेंट्री : SC ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस, तीन हफ्ते में मांगा जवाब