रुद्रपुर: मोबाईल-स्मार्ट वॉच पाकर खिल उठे ग्राहकों के चेहरे
जीएसटी अधिकारियों ने जिले के 123 ग्राहकों को बिल लेने पर दिया इनाम
रुद्रपुर, अमृत विचार। जीएसटी राज्य विभाग द्वारा चलाए गए ग्राहक जागरूकता अभियान के तहत ग्राहकों ने मोबाइल-स्मार्ट वॉच पाकर खुशी का इजहार किया। जीएसटी अधिकारियों ने ग्राहकों से सामान खरीद पर बिल लेने का आह्वान किया। इसका उद्देश्य ग्राहकों को जागरूक करना था।
शुक्रवार को जीएसटी कार्यालय रुद्रपुर सभागार में ग्राहक उपहार योजना का वितरण किया गया। संयुक्त आयुक्त आरएल वर्मा और उपायुक्त निशिकांत सिंह की मौजूदगी में जिले के 123 ग्राहकों को स्मार्ट फोन,स्मार्ट वॉच, इयर पौड वितरित किया। संयुक्त आयुक्त आरएल वर्मा ने बताया कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा एक सितंबर से सात दिसंबर वर्ष 2022 को ग्राहक जागरूकता अभियान की शुरूआत की थी। जिसके तहत ऐसे ग्राहकों को चिह्नित किया गया। जो सामान खरीद पर बिल लेकर उसे जीएसटी पॉर्टल पर अपलोड किया गया था। जिसका रजिस्ट्रेशन देहरादून द्वारा किया गया। इसके अलावा लक्की ड्रॉ व बंपर ड्रॉ खोलना बाकी है।