Unnao News : Lucknow Kanpur Highway पर गैस सिलेंडर लदे ट्रक में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
उन्नाव में गैस सिलेंडर लदे ट्रक में आग लगने से मचा हडकंप।
लखनऊ-कानपुर हाईवे पर उन्नाव में गैस सिलेंडर लदे ट्रक में आग लग गई। घटना की जानकारी पर पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची। दमकल विभाग की गाड़ी ने आधे घंटे की कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
उन्नाव, अमृत विचार। दही थानांर्गत लखनऊ-कानपुर हाइवे पर बीती देररात गैस सिलेंडर से लदे एक ट्रक में अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गयी। चालक अपनी जान बचाने के लिए गाड़ी से कूद कर भागा। घटना की जानकारी पर पुलिस और दमकल मौके पर पहुंची। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग बुझने के सभी ने राहत की सांस ली। इस दौरान करीब एक घंटे तक हाइवे पर ट्रैफिक रोकना पड़ा। जिससे वाहन सवारों को दिक्कत उठानी पड़ी।
कानपुर नगर के चौबेपुर थाना क्षेत्र के रिक्की पुरवा निवासी अविनाश कुमार पुत्र प्रताप सिंह महोबा के कुलपहाड़ महोबा से खाली गैस सिलेंडर से लोड लेकर बीती देर रात दही थाना क्षेत्र स्थित एचपी गैस प्लांट जा रहा था। दही मोड़ लखनऊ कानपुर हाइवे के दही मोड़ पर पहुंचते ही ट्रक में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। चालक ने आनन फानन गाड़ी रोकी और कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रक से आग की लपटे उठती देख राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की सूचना पर अग्निशमन अधिकारी शिवराम यादव ने दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। उधर, हाइवे पर हुई इस घटना एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ सिटी आशुतोष कुमार व एसओ दही राघवेंद्र सिंह पुलिस फोर्स के साथ हाइवे पहुंचे और यातायात रूकवाया।
तकरीबन करीब आधे घंटे कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। जिसके बाद मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली और हाईवे के यातायात को सुचारु रूप से शुरू कराया गया। गनीमत रही कि ट्रक में खाली सिलेंडर ही लदे थे अगर इनकी जगह पर भरे सिलेंडर होते तो बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान करीब एक घंटे तक हाइवे का यातायात बाधित रहा।
