शिक्षण संस्थानों में विद्युत कनेक्शन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें- डीएम शैलेन्द्र
मुरादाबाद। जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को इंटर कॉलेज, उच्च शिक्षण और तकनीकी शिक्षा संस्थानों में बिजली कनेक्शन और इससे संबंधित अन्य प्रबंध को लेकर समीक्षा बैठक हुई।
जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जिन शिक्षण संस्थानों में बिजली कनेक्शन नहीं है या उसे देने और कराने में कोई अड़चन है तो इसका सर्वे कराकर उस समस्या को दूर कराएं। गर्मी के दृष्टिगत हर हाल में बिजली कनेक्शन लगवाए जाएं जिससे इससे संबंधित उपकरण का प्रयोग होने से पढ़ाई में आसानी हो।
जिले के इंटर कॉलेज, आईटीआई, पॉलिटेक्निक एवं उच्च शिक्षा संस्थानों के प्रधानाचार्यों ने बैठक में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, संयुक्त शिक्षा निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक और कालेजों के प्रधानाचार्य सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद: यूपी बोर्ड परीक्षा में बेटियों ने लहराया परचम, इंटर में आफिया और हाईस्कूल में प्रगति जिला टॉपर