Pakistan की IT Organization ने सरकार से इंटरनेट सेवाओं से पाबंदी हटाने का किया अनुरोध

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कराची। पाकिस्तान की एक शीर्ष सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) इकाई ने सरकार से देश में इंटरनेट सेवाओं को बहाल करने का अनुरोध किया है जिन्हें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों के मद्देनजर निलंबित कर दिया गया था। 

गृह मंत्रालय ने पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण को मंगलवार को इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने का निर्देश दिया था जिसके बाद लोगों ने अनेक वीपीएन सेवाओं का उपयोग करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान में आईटी और इससे जुड़ी सेवाओं की एकमात्र प्रतिनिधि संस्था ‘पाकिस्तान सॉफ्टवेयर हाउसेस एसोसिएशन’ (पाशा) ने सभी इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने के सरकार के फैसले की आलोचना की।

 पाशा के अध्यक्ष मुहम्मद जोहेब खान ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में आईटी और सॉफ्टवेयर समेत आईटी से जुड़ी सेवाएं पहले ही सरकार की खराब नीतियों का सामना कर रही हैं और अब हमसे सलाह-मशविरा किए बिना उठाए गए इस कदम ने व्यापार और आईटी उद्योग के संकट को और बढ़ा दिया है।’’

ये भी पढ़ें:- ब्राजील ने टेलीग्राम को दी ब्लॉक करने की धमकी, जानिए क्यों?

संबंधित समाचार